-0.8 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

चाहत पांडे और चुम दरांग में हुई लड़ाई, अविनाश से बहस के बाद खूब रोई शिल्पा शिरोडकर


Bigg Boss 18 Updates: बिग बॉस 18 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बीच बात-बात पर खूब बहस और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. फिलहाल बिग बॉस के घर में जेल में बंद अविनाश को राशन पर कंट्रोल की पावर मिली हुई है. वहीं अविनाश द्वारा भी खूब खेल खेला जा रहा है जिसके चलते अविनाश द्वारा घरवालों को खाना ना दिए जाने का मुद्दा गरमाया हुआ.  चलिए यहां जानते हैं बीते एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ?

चाहत पांडे और चुम दरांग में हुई खूब लड़ाई
जेल में बंद अविनाश नेघर के सदस्यों से कहा कि अगर उन्हें राशन चाहिए तो वे पिछले दिन की घटनाओं पर शांतिपूर्वक चर्चा करें, लेकिन घर के सदस्यों ने इस प्रपोजल को ठुकरा दिया. रजत दलाल और करणवीर मेहरा इसके खिलाफ थे, जिसके कारण कंटेस्टेंट्स ने भूख हड़ताल कर दी, नाथ अभिनेता ने फिर कहा कि वे इंडिविजुअल को राशन देंगे

. घर के सभी सदस्य भूखे थे, लेकिन कोई भी बात करने को तैयार नहीं था. लेकिन चाहत पांडे भूख से बेहाल हो गई और वे सीधे अविनाश के पास गई और उन्होंने खाना मांगा और खाना बनाना शुरू कर दिया. चाहत को घरवालों के खिलाफ जाता देखकर चुम दरंग भड़क उठी और तुरंत उन्हें रोकने के लिए आई. गंगूबाई एक्ट्रेस ने चाहत से खूब झगड़ा किया और उन्हें खाना बनाने नहीं दिया. बाद में चुम ने गैस बर्नर छिपा दिया जबकि सारा ने गैस लाइन बंद कर दी.

अविनाश की वजह से रोई शिल्पा शिरोडकर
इसके बाद शिल्पा शिरोडकर और अविनाश के बीच भी काफी झगड़ा हुआ. दरअसल शिल्पा ने अविनाश से चिकन मांगा था. लेकिन अविनाशन वेजिटेरियन फूड ही दे रहे थे. इसके बाद दोनों के बीच बहस तब बढ़ गई जब अविनाश ने चिकन देने से इनकार कर दिया और वेजिटेरियन खाना भी वापस ले लिया. ये देखकर शिल्पा का पारा भी हाई और गया और उन्होंने कहा कि वे अविनाश से खाना नहीं मांगेगी और उनके द्वारा दिए गए किसी भी फूड को छूएंगी भी नहीं. बाद में शिल्पा रोते हुए भी देखी गईं.

 


खाने को लेकर हेमलता शर्मा ने भी खोया आपा
जब सभी लोग एक ही मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे तो हेमलता शर्मा भी अपना आपा खो बैठती हैं. हेमा चिल्लाते हुए सभी घरवालों के लिए कहती हैं, “तुम इतने अहंकार वाले हो तो खाना मत खाओ.” हालांकि बाद में करणवीर मेहरा अविनाश के पास आकर माफी मागते हैं और फिर अविनाश भी घरवालों को खाना दे देते हैं.

वहीं अब वीकेंड के वार एपिसोड में, सलमान खान माइंड कोच अफरीन, रजत दलाल सहित कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:-‘ मेरे पास मत आना…’ जब ‘पिंक’ देखने के बाद सुनिधि चौहान ने विजय वर्मा से कही थी ये बात

 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles