1.1 C
New York
Thursday, December 26, 2024

Buy now

spot_img

‘चंदू चैंपियन’ को बकरीद की छुट्टी का मिला फायदा, मंडे को भी कर डाला शानदार कलेक्शन


Chandu Champion Box Office Collection Day 4: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. हालांकि काफी प्रमोशन और उम्मीदों के साथ रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन फिर वीकेंड पर तो इस फिल्म ने टिकट काउंटर पर कब्जा कर लिया और छप्परफाड़ कमाई कर ली. चलिए यहां जानते हैं ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रिलीज के चौथे दिन कितना कलेक्शन किया है?

चंदू चैंपियनने रिलीज के चौथे दिन कितना किया कलेक्शन?
बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन ‘चंदू चैंपियन’ की स्लो स्टार्टिंग हुई तो कार्तिक आर्यन से लेकर मेकर्स तक के मुंह लटक गए होंगे लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने जो रफ्तार पकड़ी वो सभी के लिए राहत की सांस ले आई. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और शानदार रिव्यू की बदौलत ‘चंदू चैंपियन’ का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा और इसने शानदार कलेक्शन कर लिया.

फिल्म की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के पहले दिन 5.40 करोड़ की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म ने 7.70 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन ‘चंदू चैंपियन’ ने जबरदस्त उछाल लेते हुए 11.01 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड़ पर 24.11 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की कमाई के चौथे दिन यानी सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. फिल्म को सोमवार को बकरीद की छुट्टी का फायदा 

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब  28.86 करोड़ रुपये हो गया है.

‘चंदू चैंपियन’ क्या होगी 100 करोड़ के क्लब में शामिल
‘चंदू चैंपियन’ ने बेशक स्लो स्टार्ट की हो लेकिन अब इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. फिल्म ने वीकेंड़ पर तो खूब नोट छापे ही हैं वहीं मंडे टेस्ट में भी ‘चंदू चैंपियन’ ने शानदार कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि ये जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इसी के साथ ये उम्मीद भी लग रही है कि बड़े बजट वाली ये फिल्म वो कमाल कर सकती है जो इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्में नहीं कर पाई है. फिलहाल ‘चंदू चैंपियन’ के पास 27 जून तक बॉक्स ऑफिस पर खुलकर कमाई करने का मौका है क्योंकि इसके बाद सिनेमाघरों में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी रिलीज हो रही है. इस फिल्म की रिलीज से ‘चंदू चैंपियन’ की कमाई पर असर पड़ सकता है.

चंदू चैंपियन’ स्टार कास्ट और कहानी
‘चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई है, वहीं विजय राज ने ट्रेनर टाइगर अली की भूमिका निभाई है. फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अन्य कलाकारों में भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और श्रेयस तलपड़े हैं.

 

यह भी पढ़ें: इन 8 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की कमाई है सबसे ज्यादा, फिल्मी सितारे भी हैं इनके आगे फेल

    



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles