Ghayal 35 Anniversary: शानदार कहानी और दमदार डायलॉग्स से सजी साल 1990 में रिलीज हुई एक्टर सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि स्टारर आइकॉनिक फिल्म ‘घायल’ को रिलीज हुए 35 साल हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सनी देओल ने ‘घायल’ को खास फिल्म बताया.
सनी ने फिल्म के एक पुराने मोमेंट को किया शेयर
फिल्म में सनी देओल लीड रोल में थे और उनके कैरेक्टर का नाम ‘अजय मेहरा’ था. सोशल मीडिया पर सनी देओल ने फिल्म से जुड़े वीडियो मोंटाज को शेयर किया. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म ने सनी को बॉलीवुड में एक दमदार एक्टर के रूप में पेश करने में इंपॉर्टेंट रोल निभाया.
वीडियो के साथ सनी ने शेयर किया स्पेशल मैसेज
सनी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के शानदार सीन्स और डायलॉग्स का एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आज ‘घायल’ के 35 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन, लगता है कि जैसे हमने ‘अजय मेहरा’ की कहानी और किरदार को कल ही गढ़ा हो. अजय का साहस, उसकी दृढ़ता और न्याय की भावना आज भी दर्शकों के दिलों में है. यह मेरे लिए सिर्फ एक रोल नहीं, बल्कि दिल का एक टुकड़ा है. इसने मुझे चुनौती दी, प्रेरित किया और कहानी की ताकत से रूबरू कराया. घायल मेरे लिए बेहद खास फिल्म है.”
फैंस ने खूब की पोस्ट पर तारीफ
सनी देओल की पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स कर उन्हें जमकर सराहा. एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड का असली और बेस्ट एक्शन हीरो.” दूसरे ने कहा, “मेरी बचपन की सबसे पसंदीदा फिल्म.” तीसरे यूजर ने लिखा, “90 का दशक सबसे शानदार था, नॉस्टैल्जिक!”
‘घायल’ राजकुमार संतोषी की पहली डारेक्टेड फिल्म थी. वहीं, फिल्म का प्रोडक्शन धर्मेंद्र ने किया था. इस फिल्म में सनी देओल के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि, राज बब्बर और अमरीश पुरी लीड रोल में हैं.
साल 1990 की सबसे ज्यादा दूसरी कमाने वाली थी फिल्म
सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ अभिनेत्री मौसमी चटर्जी, अन्नू कपूर, ओम पुरी, शरत सक्सेना और सुदेश बेरी जैसे कलाकारों ने भी इसमें अहम किरदार निभाए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और 1990 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे सनी
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें अभिनेता वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं.
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही वॉर ड्रामा 2026 में 23 जनवरी को रिलीज होगी.
यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद 2 कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवार…
अगर आप भी अपने झड़ते या कम होते हुए बालों की दिक्कत को कम करने…
बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज लंबे समय बाद सुर्खियों में हैं. उन्होंने साल 1983 की सुपरहिट…
हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित…
Aaj Ka Meen Rashifal 28 December 2025 in Hindi: मीन राशि वालों के लिए आज…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ…