-2.6 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

घर पर बनाएं प्रोटीन से भरपूर मूंगफली की चटनी, बेहद आसान है इस हेल्दी डिश की रेसिपी


Image Source : SOCIAL
मूंगफली की चटनी

भारत में लोग अलग-अलग तरह की चटनी खाना पसंद करते हैं। किसी को हरे धनिए की चटनी अच्छी लगती है, तो किसी को पुदीने की चटनी, तो किसी को मूंगफली की चटनी। अगर आपको भी बिना चटनी के खाना फीका-फीका लगता है, तो आपको भी पोषक तत्वों से भरपूर मूंगफली की चटनी की बेहद आसान रेसिपी को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए।

पहला स्टेप- सबसे पहले एक कप कच्ची मूंगफली को धीमी आंच पर अच्छी तरह से भून लीजिए। अब भुनी हुई मूंगफली के छिलके हटा दीजिए।

दूसरा स्टेप- अब आपको एक मिक्सर में भुनी-छिली मूंगफली, 2 लहसुन की कलियां, एक हरी मिर्च, एक छोटी स्पून इमली का पेस्ट, हाफ इंच गुड़ का टुकड़ा और नमक निकाल लीजिए।

तीसरा स्टेप- इसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी एड करते हुए इस मिक्सचर को पीसते रहें। ये मिक्सचर न तो ज्यादा पतला होना चाहिए और न ही ज्यादा गाढ़ा।

चौथा स्टेप- एक पैन में एक छोटी स्पून तेल डालकर गर्म कर लीजिए। अब इसमें हाफ छोटी स्पून राई एड कर इसे चटकने दीजिए।

पांचवां स्टेप- अब इसी पैन में 6 करी पत्ते और चुटकी भर हींग एड कर कुछ सेकेंड के लिए भून लीजिए।

छठा स्टेप- आखिर में इस तड़के को मूंगफली के पेस्ट में अच्छी तरह से मिला लीजिए। आपकी मूंगफली की चटनी सर्व करने के लिए तैयार है।

आप मूंगफली की चटनी को न केवल इडली और डोसे के साथ बल्कि दाल-चावल और रोटी के साथ भी सर्व कर सकते हैं। मूंगफली की चटनी आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लिमिट में रहकर ही मूंगफली की चटनी का सेवन करना चाहिए वरना आपकी सेहत पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव असर भी पड़ सकता है।

 

Latest Lifestyle News





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles