-0.8 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

घरों में जमा कर लें एक हफ्ते का राशन-पानी, भयंकर बारिश कर देगी घरों में बंद, डरा रही मौसम विभाग की चेतावनी


Weather Update : देश भर में इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. आंधी तूफान और बारिश ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. शुक्रवार रात को जो तेज बारिश और आंधी आई थी. उसके बाद मौसम में थोड़ी राहत महसूस की जा रही है. लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली एनसीआर के लिए चेतावनी जारी की है. विभाग ने बताया कि 27 मई से लेकर 2 जून तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. खासतौर पर दो दिन ऐसे होंगे जब आंधी तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज यानी 27 मई को दिल्ली एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है. 28 मई को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मगर 29 मई से फिर बदलाव की शुरुआत होगी.

यह खबर भी पढ़ें- लालू यादव सुनें…हीरा ठाकुर ले सकता है जन्म, अनुष्का के भाई ने सूर्यवंशम स्टाइल में दिया जवाब

क्या है मौसम विभाग की चेतावनी

 इस दिन 30 से 40 कि.मी./ घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और मौसम विभाग ने आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है. इसे लेकर दिल्ली, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन धूल भरी आंधी भी चल सकती है. अधिकतम तापमान 39° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27° सेल्सियस रह सकता है. 30 मई को भी आंधी और बारिश के आसार हैं और इस दिन भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. अधिकतम तापमान 36° तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27° ही रहेगा. 31 मई को भी तूफान और बारिश की संभावना है, लेकिन इस दिन के लिए फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. जून के पहले दो दिन 1 और 2 जून को भी मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है.

यह खबर भी पढ़ें- UPI यूजर्स को बड़ा झटका! अब बार-बार चेक नहीं कर पाएंगे बैलेंस, सरकार ने बदला नियम

1 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे

1 जून को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि 2 जून को बादल तो रहेंगे. साथ ही बारिश और तूफान की भी संभावना बनी रहेगी. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है. यहां भी 27 मई से 1 जून तक बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है. हालांकि तेज धूप भी इन दिनों देखने को मिलेगी, जिससे उमस बनी रह सकती है. खासकर यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे इलाकों में हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां वज्रपात यानी आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles