ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार पिकअप एक कार से टकरा गई. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और नौ लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी लोगों एक शादी समारोह से लौट रहे थे.
पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के चौगानपुर गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हो गए हैं. ये सभी लोग एक शादी समारोह में से लौट रहे थे. मृतकों की पहचान इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र स्थित हल्द्वानी गांव के रहते वालों के रूप में हुई है.
घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नौ घायलों में से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पिकअप बोलेरो में करीब-करीब 18 लोग सवार थे.