-1.3 C
New York
Saturday, January 11, 2025

Buy now

spot_img

‘गुम है किसी के प्यार में’ भाविका और हितेश की हुई शो से छुट्टी? वैभवी हंकारे सई के किरदार में सूट करती आईं नजर


Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. लंबे समय से ये शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. वहीं जल्द ही शो में लीप आने वाला है.लीप के बाद शो की कहानी नए सिरे से शुरू होगी. इन्हीं चर्चाओं के बीच हाल ही में इस शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

वैभवी हंकारे ने शुरू की शूटिंग

सामने आए जिस वीडियो कि चर्चा हो रही है वो शो कि नई लीड एक्ट्रेस ‘सिंदूर की कीमत’ फेम वैभवी हंकारे है. वायरल हो रहे वैभवी हंकारे के वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. वीडियो में वैभवी हंकारे स्काई ब्लू कलर के कुर्ता और जींस में नजर आ रही हैं.उनका ये ट्रेडिशनल लुक देखने लायक है. वैभवी हंकारे का वीडियो देख कहा जा सकता है कि सवि और रजत की बेटी बनकर वह छोटे पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं.

अंकित नारंग भी शो से जुड़े?

वहीं इस वीडियो में वैभवी के अलावा एक और शख्स नजर आ रहा है जो कि एक्टर अंकित नारंग हैं. दोनों सेलेब्स लीप के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ नए किरदार में नजर आएंगे. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या ये सेलेब्स पहले के स्टारकास्ट कि तरह अपने किरदार से लोगों का दिल जीत पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. फिलहाल  वैभवी और अंकित नारंग दोनों ‘गुम है किसी के प्यार में’ के ही लीड स्टार्स है या नहीं, इसपर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता.

ये भी पढ़ें- जब फिल्में छोड़ एक्टर बना संन्यासी, आश्रम में टाॅयलेट से लेकर जूठे बर्तन तक किए साफ





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles