Nalin Yadav: इंदौर के स्टैंड-अप कॉमेडियन नलिन यादव को 2021 में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के साथ गिरफ्तार किया गया था. उन पर कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. इस मामले में वे 57 दिन सलाखों के पीछे रहे.बाद में उनकी जमानत हो गई थी. वहीं अब स्टैंड-अप कॉमेडियन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ लोग उनके भाई पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
लोकल गुंडे कर रहे हैं परेशान
बता दें कि नलिन ने आरोप लगाया है कि उन्हें जेल से रिहा होने के बाद से स्थानीय गुंडें काफी परेशान कर रहे हैं. रविवार की देर रात नलिन ने मार्च का एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में सड़क पर कुछ लोग उन पर और उनके भाई पर हमला करते हुए दिख रहे हैं.नलिन ने इस वीडियो के साथ एक इंस्टाग्राम पोस्ट में दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद से, उन्हें और उनके भाई को “लोकल गुंडों और सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगियों से लगातार उत्पीड़न और हिंसा” का सामना करना पड़ा है.
भाई का पैर तोड़ दिया
पोस्ट में कॉमेडियन ने लिखा है, ‘सोचा था कि अगर मैं यह जगह छोड़ दूंगा, तो मेरे भाई को इस स्थिति से शांति मिलेगी, लेकिन दुर्भाग्य से, उन्होंने पिछले साल मेरे भाई का पैर तोड़ दिया. हमने पहली एफआईआर दर्ज की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. दो महीने बाद, उन्होंने वही पैर तोड़ दिया और हमने फिर से एफआईआर दर्ज की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. आख़िरकार, हमने किसी दूसरे शहर में जाने का फ़ैसला किया. यह आर्थिक और मानसिक रूप से कठिन था, लेकिन हमने कोशिश की.
गुंड़ो से लड़ने पर पुलिस ने दर्ज कर ली एफआईआर
नलिन ने आगे लिखा है, “लेकिन एक महीने पहले, मुझे अपने घर पर एक वारंट मिला, और मुझे पता चला कि पुलिस ने उन गुंडों से लड़ने के लिए मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. मैं पूरी तरह से अनजान था. उन्होंने सीधे मेरे ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट भेज दिया. अब, स्थिति हमारे लिए कठिन है. हम नहीं जानते कि क्या करें, इस स्थिति से कैसे बचें, आर्थिक और मानसिक रूप से हम टूट चुके हैं.
मैंने इसके बारे में कभी पोस्ट नहीं किया क्योंकि मैं बस इस घटना को जल्द से जल्द भूलना चाहता था, लेकिन इसने हमें कभी अकेला नहीं छोड़ा. आज, मैं कॉमेडियन नहीं हूं. मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो छद्मवेश में हंसी ढूंढ सकता हूं. हम बस एक दिन न्याय का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि मैं इसके बारे में बहुत आशान्वित नहीं हूं, लेकिन हम हर दूसरे दिन कोशिश कर रहे हैं.”
राष्ट्र-विरोधी के रूप में बन गई है पहचान
वहीं द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में नलिन ने बताया कि “जेल से रिहा होने के तुरंत बाद” उनका हैरेसमेंट शुरू हो गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनसे कहा था ऐसा होता रहेगा इसलिए वे अपना घर बदल लें”नलिन ने कहा, “मेरे होमटाउन में, मेरी एक राष्ट्र-विरोधी के रूप में एक नई पहचान है. कुछ लोग हैं जो सत्ताधारी पार्टी के रिश्तेदार और सपोर्टर हैं, जो तीन साल से मेरे भाई और मुझे परेशान कर रहे हैं.
जेल से रिहा होने के बाद, मैं दो साल में तीन दिन से ज्यादा बार घर नहीं गया क्योंकि यहां के कुछ गुंडे हमें लगातार परेशान कर रहे थे.”
कौन हैं नलिन यादव
बता दें कि 28 साल के नलिन यादव 1 जनवरी, 2021 को इंदौर पुलिस द्वारा स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के साथ गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से एक थे. हिंद रक्षक संगठन नामक एक समूह के सदस्यों ने उनके कॉमेडी शो को बाधित कर दिया था. इन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने जोक के जरिये हिंदू देवी-देवताओं “अपमान” किया था. बाद में इन सभी को जमानत मिल गई थी.
वहीं इस घटना के बाद नलिन यादव को अपने स्टैंड-अप सपनों को छोड़ना पड़ा. इसके बाद उन्होंने इंदौर से लगभग 30 किमी दूर पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पॉलिथीन बैग बनाने वाली एक फैक्ट्री में नौकरी की.नलिन ने आगे कहा, “मैंने फ्रीलांस काम करते हुए कई नौकरियां बदलीं… इंदौर में एक कंपनी को मेरे मामले के बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे निकाल दिया गया… इस वजह से मेरी आर्थिक हालत खराब हो गई.”