-1.3 C
New York
Saturday, January 11, 2025

Buy now

spot_img

गर्लफ्रेंड से लड़ाई के बाद शख्स ने की ऐसी हकरत, प्लेन में मच गई चीख पुकार; हैरान कर देगा मामला


गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने पर मजनू आशिकों की गम से भरी कई खबरें आपने सुनी होंगी. मसलन कलाई की नस काटने, जहर खाने या फिर किसी गाड़ी के आगे कूद पड़ने के मामले तो आए दिन सामने आते रहते हैं. हालांकि, कोई शख्स गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने पर अपने साथ सफर कर रहे सैकड़ों लोगों की जान को आफत में डाल दे तो किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा. 
 
अमेरिका के बोस्टन लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐसा ही हुआ, जब एक शख्स ने गुस्से में आकर हवाई जहाज में सफर कर रहे यात्रियों की जान मुसीबत में डाल दी. इतना ही नहीं पायलट से लेकर क्रू मेंबर भी इस यात्री की हरकत के हैरान हो गए. बाद में पता चला किया शख्स का अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोल दिया और प्लेन से कूदने जा रहा था.  

मच गई चीख-पुकार

बोस्टन लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेटब्लू की फ्लाइट सैन जुआन, प्यूर्टो रिको के लिए टेक ऑफ करने वाली थी. विमान ने रनवे पर चलना शुरू किया था कि इतनी ही देर में एक शख्स ने इमरजेंसी गेट को तोड़ दिया, जिससे फ्लाइट में इमरजेंसी अलार्म बजने लगे और चीख-पुकार मच गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि शख्स का अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने इस तरह की हरकत की.  

गर्लफ्रेंड से कर रहा था फोन दिखाने की मांग

प्लेन में सवार एक महिला ने बताया कि प्लेन में बैठे एक कपल के बीच झगड़ा हो रहा था. आरोपी शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से उसका फोन दिखाने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. इससे उसका गुस्सा बढ़ गया और वह अपनी सीट से उठा और इमरजेंसी गेट को तोड़ दिया. इतना ही नहीं वह प्लेन से कूदने की कोशिश कर रहा था कि तभी प्लेन में सवार मार्शल व अन्य यात्रियों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

यात्री की इस हरकत के दौरान प्लेन में मौजूद एक एफबीआई एजेंट ने उसे संभाला हौर हथकड़ी लगा दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि यात्री की इस हरकत के कारण फ्लाइट में देरी हुई, जिसके बाद यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया.

यह भी पढ़ें: आग से जान बचाकर सड़कों पर दौड़ने लगा हिरण का बच्चा, अमेरिका का वीडियो वायरल

 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles