पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बारिश कहर बरपा रही है. भयंकर बारिश और करंट की वजह से अलग-अलग इलाकों में अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. बेनियापुकुर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट और इकबालपुर समेत कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. मेट्रो और ट्रेन की सेवा भी ठप्प हो गई है. शहर की सड़कों पर काफी पानी भर आया है.
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के मुताबिक, शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की तीव्रता ज्यादा रही. गरिया कामदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश दर्ज की गई. कालीघाट में 280 मिमी, तोपसिया में 275 मिमी, बल्लीगंज में 264 मिमी, जबकि उत्तरी कोलकाता के थंटानिया में 195 मिमी बारिश हुई.
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Heavy rain causes waterlogging in several parts of Kolkata
(Visuals from South Kolkata) pic.twitter.com/DzN0mrBdZL
— ANI (@ANI) September 23, 2025
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार (24 सितंबर) तक दक्षिण बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का त्योहार बहुत ही बड़े स्तर पर मनाया जाता है, लेकिन बारिश की वजह से कई जगहों पर पूजा के पंडाल जलमग्न हो गए हैं. वहीं कई जगहों पर पंडाल उखड़ गए हैं. घरों के अंदर भी पानी भर गया है.
इनपुट – पीटीआई


