1.7 C
New York
Monday, January 13, 2025

Buy now

spot_img

कैसे हुई थी प्रत्युषा बनर्जी की मौत? रातों-रात दहल गई थी इंडस्ट्री, एक्ट्रेस पर था लाखों का कर्


Pratyusha Banerjee Death Reason: बालिका वधू फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी का 1 अप्रैल 2016 को निधन हो गया था. एक्ट्रेस की अचानक मौत से हर तरफ हंगामा मच गया था. हर तरफ प्रत्युषा की बातें थीं कि कैसे 24 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस सुसाइड कर सकती है. प्रत्युषा के फैंस सदमे में थे. उस वक्त उनके बॉयफ्रेंड राहुल को अरेस्ट किया गया था. प्रत्युषा की फैमिली ने राहुल पर कई आरोप लगाए थे.

बाद में राहुल को बरी कर दिया गया और कहा गया कि प्रत्युषा डिप्रेशन में थीं. इसी कारण से उन्होंने अपनी जान ले ली थी. अब राहुल ने प्रत्युषा को लेकर कई नए खुलासे किए हैं.

टेली टॉक से बातचीत में राहुल ने कहा, ‘एक साल भी नहीं हुआ था मैं और प्रत्युषा डेट कर रहे थे एक-दूसरे को. पहले के 2-3 महीने तो आप इतना खुलकर किसी लड़की को नहीं जान सकते हो. एक दिन मैं उसके घर पर था अचानक से एक बंदा आया. वो बैंक का बंदा था. प्रत्युषा के कार लोन बाकी थे. उसने 6-8 महीने से गाड़ी का लोन नहीं भरा था.’


‘उसका एक दिन रात के 2 बजे मेरे पास फोन आया, उसने कहा कि बहुत अर्जेंट है तुम आ सकते हो? मैं उसके घर गया. वो मुझे पकड़कर रोने लगीं और उसने बताया कि उसके नाम से काफी लोन हैं. ऐसे लोन थे जो प्राइवेट लोगों से लिए गए थे, 10 लाख रुपये का. उसने अपनी अंगूठी बेच दी थी. प्रत्युषा के पापा डिंक्र करते थे, उसी वजह से प्रत्युषा को भी ड्रिंक की आदत लगी थी. वो स्ट्रेस में होती थी तो ज्यादा पी लेती थी. एक दिन 3 बजे के करीब फोन आया है. उसने कहा कि मैं टूट गई हूं. मुझे ठीक नहीं लग रहा है. कैसे मेरे पिता मुझे अब्यूज कर सकते हैं. मैंने कहा तुम टेंशन मत लो मैं वापस गाड़ी घुमाकर आ रहा हूं. उसने कहा जबतक तुम आओगे तब तक सबकुछ खत्म हो जाएगा.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर अमन देवगन ने सलमान खान को सिखाया डांस, रवीना-राशा के साथ खूब थिरके भाईजान





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles