जम्मू, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई है। इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस किसी भी तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और हम किसी भी हमले का कड़ा जवाब देंगे।
एडीजीपी आनंद जैन ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि 21 अक्टूबर को पुलिस शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हम अपने शहीदों और उनके बलिदान को याद करते हैं। हम आज जम्मू-कश्मीर पुलिस के वीर योद्धाओं को नमन करते हैं। उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा के लिए अपनी जान को न्योछावर कर दिया। आज हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार को एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि यह हमला रविवार को गगनगीर इलाके में एक निजी कंपनी के मजदूरों के कैंप पर हुआ था, जिसमें सात लोगों की जान चली गई। मारे गए लोगों में स्थानीय और बाहरी लोग शामिल थे।
मारे गए लोगों में फहीम नासिर (सुरक्षा प्रबंधक, बिहार), अंगिल शुक्ला (मैकेनिकल मैनेजर, मध्य प्रदेश), मोहम्मद हनीफ (बिहार), डॉ. शहनवाज (बडगाम, कश्मीर), कलीम (बिहार), शशि अब्रोल (डिज़ाइनर, जम्मू) और गुरमीत सिंह (रिगर, गुरदासपुर, पंजाब) शामिल हैं।
वहीं, पांच घायलों का श्रीनगर के सुपर स्पेशलिटी एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। यह हमला रविवार रात 8:15 बजे हुआ था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में निर्दोष नागरिकों पर हुए इस कायराना आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और सुरक्षा बलों द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कठिन समय में मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
–आईएएनएस
एफएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.