1.7 C
New York
Monday, January 13, 2025

Buy now

spot_img

किचन में रखे बेसन से झटपट बना लें फेस पैक, फेस वॉश करते ही पाएं दमकती हुई त्वचा – India TV Hindi


Image Source : FREEPIK
बेसन फेस पैक रेसिपी

अगर आपको भी यही लगता है कि बेसन का इस्तेमाल महज खाना बनाने के लिए किया जाता है, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। आप बेसन को अपनी त्वचा के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए बेसन का फेस पैक बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जानते हैं। आप इस फेस पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

नेचुरल फेस पैक की रेसिपी

केमिकल फ्री फेस पैक बनाने के लिए आपको हाफ स्पून बेसन, हाफ स्पून हल्दी पाउडर, एक स्पून चंदन पाउडर, एक स्पून कच्चा दूध और एक स्पून शहद की जरूरत पड़ेगी। इन सभी चीजों को एक कटोरी में निकालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। अब आप इस फेस पैक को यूज कर सकते हैं।

त्वचा को मिलेंगे फायदे

आपको इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई करना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए 20 मिनट तक इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर रखें। फेस वॉश करने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा। बेसन फेस पैक आपकी स्किन पर मौजूद डेड सेल्स को रिमूव कर आपकी त्वचा के निखार को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है। कुल मिलाकर नेचुरल चीजों से बना ये फेस पैक आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकता है। बेसन फेस पैक आपकी त्वचा को पोषण देने में भी मददगार साबित हो सकता है।

पैच टेस्ट करना न भूलें

सर्दियों में इस फेस पैक को यूज कर आपको ड्राई स्किन से भी छुटकारा मिल सकता है। बेसन में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में कारगर साबित हो सकते हैं। हालांकि, इस फेस मास्क को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।

 

Latest Lifestyle News





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles