‘कहां रहते हो?’ बैग चेक कर रहे चुनाव अधिकारी पर बरसे उद्धव ठाकरे, देखें Video
शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे चुनाव प्रचार के लिए यवतमाल पहुंचे तो हेलिपैड पर चुनाव अधिकारियों ने उनके सम्मान की चेकिंग की. फिर क्या था, उद्धव नाराज हो गए. कह दिया कि क्या शिंदे, पवार का बैग चेक कर सकोगे? उन्होंने चुनाव अधिकाररी से कहा कि तुम अभी मेरा बैग खोलो, बाद में मैं तुम्हें खोलूंगा. देखें वीडियो.