Kalki 2898 AD First Day Advance Booking Report: ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और अब सभी को फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट है. ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी, इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एडवांस बुकिंग में खूब कमाई कर रही है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रभास स्टारर फिल्म ने 31.11 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन के लिए 11 लाख 30 हजार 763 टिकट बेच लिए हैं. वहीं रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की ओपनिंग करेगी.
मेकर्स ने रिलीज किया ‘थीम ऑफ कल्कि’
‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म के दो गाने भी जारी कर दिए हैं. पहले जहां फिल्म का पहला गाना ‘भैरव एंथेम’ रिलीज हुआ था वहीं आज ‘थीम ऑफ कल्कि’ जारी कर दिया गया है. इसे गाने को संतोष नारायणन ने कंपोज किया है और चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं.
साई-फाई एक्शन फिल्म है ‘कल्कि 2898 एडी’
पैन इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है. फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं से इंस्पायरड हैं. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में प्रभास भैरव के रोल में दिखाई देंगे.
‘कल्कि 2898 एडी’ की स्टार कास्ट
प्रभास के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण भी हैं जो एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाएंगी. वहीं अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा और कमल हासन सुप्रीम यास्कीन री भूमिका अदा करेंगे. इसके अलावा शोभना, दिशा पाटनी, ब्रह्मानंदन, माल्विका नंदन और शास्वत चटर्जी भी फिल्म का हिस्सा हैं.