Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 15: प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2892 एडी’ साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ फिल्म ने पहले हफ्ते में ताबड़तोड़ कलेक्शन कर इतिहास भी रच दिया है. हालांकि दूसरे हफ्ते के वीक डेज में ‘कल्कि 2892 एडी’ की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन कितनी कमाई की है?
‘कल्कि 2892 एडी’ ने रिलीज के 15वें दिन कितनी कमाई की?
साइंस-फाई फिल्म ‘कल्कि 2892 एडी’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस मल्टी स्टारर फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है. फिल्म ने महाबंपर ओपनिंग की थी और तब से ये बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और भारत में 500 करोड़ से कहीं ज्यादा कमाई कर चुकी है. हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म के कलेक्शन के ग्राफ में काफी गिरावट भी दर्ज की जा रही है बावजूद इसके ये बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है.
‘कल्कि 2892 एडी’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन कर लिया था. वहीं दूसरे हफ्ते के दूसरे फ्राइडे ‘कल्कि 2892 एडी’ ने 16.7 करोड़, दूसरे शनिवार 34.15 करोड़, दूसरे रविवार 44.35 करोड़, दूसरे सोमवार 10.4 करोड़, दूसरे मंगलवार 8.8 करोड़ और दूसरे बुधवार 7.5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब ‘कल्कि 2892 एडी’ की रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 6.7 करोड़ की कमाई की है.
- जिसमें तेलुगु में फिल्म ने 1.65 करोड़, तमिल में 0.6 करोड़, हिंदी में 4 करोड़, कन्नड़ में 0.1 करोड और मलयालम में 0.35 करोड़ की कमाई की है.
- इसके बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ का वीक 2 का कलेक्शन अब 128.6 करोड़ रुपये रहा.
- वीक 2 में फिल्म ने तमिल में 41.6 करोड़, तमिल में 9.1 करोड़, हिंदी में 70.4 करोड़, कन्नड़ में 1.7 करोड़ और मलयालम में 5.8 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ की 15 दिनों की कुल कमाई अब 543.45 करोड़ रुपये हो गई है.
- 15 दिनों में फिल्म ने तेलुगु में 253.85 करोड़, तमिल में 32.2 करोड़, हिंदी में 232.9 करोड़, कन्नड़ में 4.5 करोड और मलयालम में 20 करोड़ की कमाई की है.
‘कल्कि 2892 एडी’ ने तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्ड
‘कल्कि 2892 एडी’ की कमाई में बेशक गिरावट आई है लेकिन इस फिल्म ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. बता दें कि ‘कल्कि 2892 एडी’ ने रिलीज के 15वें दिन 543.45 करोड़ के कलेक्शन के साथ शाहरुख खान की ‘पठान’ के लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बता दें कि ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन 543.05 था. वहीं अब ‘कल्कि 2892 एडी’ का अगला टारगेट रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का लाइफ टाइम कलेक्शन (536.36 करोड़ ) है. देखने वाली बात होगी कि क्या प्रभास की ये फिल्म इस वीकेंड तक रणबीर कपूर स्टारर फिल्म को मात दे पाती है या नहीं.
बता दें कि ‘कल्कि 2892 एडी’ 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: Bollywood की इन 8 मुस्लिम एक्ट्रेसेस ने की थी हिंदू एक्टर से शादी, जानें कैसी चल रही है सबकी लाइफ