<p style="text-align: justify;">प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विंध्यवासिनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटर और निदेशक विजय आर. गुप्ता को बुधवार (26 मार्च, 2025) को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से करोड़ों रुपये का लोन धोखाधड़ी कर हड़पने के मामले में हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;">ईडी ने बताया कि विजय आर. गुप्ता पर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत कार्रवाई की गई है. उन्हें विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 7 दिन की ईडी रिमांड में भेज दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला?</strong><br />विंध्यवासिनी ग्रुप ऑफ कंपनीज पर आरोप है कि उसने जालसाजी के जरिए भारतीय स्टेट बैंक से करोड़ों रुपये का लोन लिया और बाद में उसे हड़प लिया. इस लोन को गलत दस्तावेजों के आधार पर मंजूर करवाया गया था. बैंक ने जब पैसे की वसूली शुरू की, तब घोटाले का पर्दाफाश हुआ. इस मामले में एसबीआई ने पहले सीबीआई को शिकायत दी थी, जिसके बाद सीबीआई ने विजय गुप्ता और उनकी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. सीबीआई की जांच के आधार पर ही ईडी ने अब मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे हुआ घोटाला?</strong><br />जांच में पता चला कि विजय गुप्ता और उनकी कंपनी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक को गुमराह किया और लोन हासिल किया. लोन की रकम का इस्तेमाल कंपनी के असली कामों में नहीं किया गया बल्कि इसे अलग-अलग शेल कंपनियों के जरिए इधर-उधर ट्रांसफर किया गया. ईडी को शक है कि यह पैसा हवाला और अन्य गैर कानूनी तरीकों से विदेश भी भेजा गया हो सकता है. एजेंसी अब इस एंगल से भी जांच कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ईडी की लगातार कार्रवाई</strong><br />ईडी पिछले कुछ सालों से बैंक घोटालों में सख्त कार्रवाई कर रही है. इससे पहले विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे कई बड़े कारोबारियों पर भी इसी तरह की कार्रवाई हो चुकी है. विंध्यवासिनी ग्रुप का मामला भी इसी तरह का बताया जा रहा है. अब ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस घोटाले में और भी लोग शामिल हैं और क्या इसमें किसी बैंक अधिकारी की मिलीभगत थी. ईडी अब विजय गुप्ता से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि लोन की असली रकम कहां गई और किन-किन लोगों को इसका फायदा मिला. जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/karnataka-high-court-directs-canara-bank-to-cut-only-50-percent-pension-for-laon-2914150">’मायलॉर्ड मेरी पूरी पेंशन काट रहे’, बुजुर्ग की अर्जी पर कर्नाटक HC ने बैंक से कहा- ऐसा नहीं कर सकते, आप सिर्फ…</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/vbPhl5Mkwkk?si=wrWwfjgoEHHQ_f7J" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
Source link
अमेरिका के न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में भयानक टक्कर हो गई.…
Aaj Ka Meen Rashifal 29 December 2025 in Hindi: आज का दिन मीन राशि के…
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान…
'धुरंधर' को थिएटर्स में आए अब 24 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी ये…
शादी जिंदगी का सबसे खास मौका माना जाता है. हर कपल चाहता है कि इस…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom Satyanarayan Puja 2026: पौष…