-1.3 C
New York
Friday, December 27, 2024

Buy now

spot_img

करीना से शादी से पहले सैफ ने एक्स-वाइफ अमृता सिंह को लिखा था लेटर


Saif Ali Khan Wrote a Letter: सैफ अली खान की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सुर्खियों में रहती है पर्सनल लाइफ का भी कुछ ऐसा ही हाल है. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. पहले अमृता सिंह से शादी और उसके बाद करीना से. सैफ और अमृता के रिश्ते के चर्चे आज भी होते हैं. जब सैफ करीना से शादी करने वाले थे तो उन्होंने अमृता सिंह को एक लेटर लिखकर भेजा था. जिसे सारा अली खान ने भी पढ़ा था. लेटर पढ़ने के बाद सारा ने अपने अब्बा को फोन करके ऐसा रिएक्शन दिया था.

सैफ अली खान और सारा अली खान पहली बार किसी चैट शो में गए थे और वो था कॉफी विद करण. कॉफी विद करण में सैफ ने खुलासा किया था कि उन्होंने करीना से शादी से पहले अमृता को एक लेटर लिखकर भेजा था.

लेटर में कही थी ये बात
सैफ ने बताया कि उस नोट में ढेर सारी गुड विशेज थी. सैफ ने कहा-‘जब मैं करीना से शादी करने जा रहा था, तो किसी कारण से, आगे बढ़ने से पहले, मैंने अमृता को एक नोट लिखा, और मैंने कहा, आप जानते हैं कि यह एक नया अध्याय शुरू हो रहा है, और हमारा अपना इतिहास और सब कुछ है.’ सैफ ने आगे कहा कि यह उनके दोनों के भविष्य के लिए शुभकामनाओं जैसा था और फिर बताया कि सारा ने इस पर कैसे रिएक्ट किया था.

ये था सारा का रिएक्शन
सैफ ने बताया कि लेटर के बाद सारा का उनके पास फोन आया था. सारा ने उनसे फोन पर कहा- ‘आपको पता है मैं वैसे भी आने वाली थी लेकिन अब मैं खुश दिल से आऊंगी.’ सारा ने उसके बाद बताया कि कैसे उनके पिता की शादी के लिए खुद अमृता सिंह ने उन्हें खुद तैयार किया था. 

बता दें सैफ अली खान और अमृता सिंह शादी के 13 साल बाद साल 2004 में अलग हो गए थे. इस कपल के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. अमृता के बाद सैफ की जिंदगी में करीना आईं. दोनों ने कई सालों तक डेट करने के बाद 2012 में शादी कर ली थी. सैफ और करीना हैप्पी लाइफ जी रहे हैं और इस कपल के दो बेटे हैं.

ये भी पढ़ें: Niti Taylor Shares Good News: नीति टेलर के घर आई गुड न्यूज, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर शेयर की खुशखबरी



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles