1.1 C
New York
Thursday, December 26, 2024

Buy now

spot_img

करवा चौथ पर आपसे दूर हैं पति, तो ऐसे खोलें व्रत, अपनाएं ये आसान तरीका


Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का दिन शादीशुदा जोड़ों को लिए बहुत स्पेशल होता है. इस दिन स्त्रियां पति के लिए व्रत कर, 16 श्रृंगार कर दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं और फिर रात को चंद्रमा के दर्शन करने के बाद ही पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोलती हैं.

मान्यता है कि इससे मां प्रसन्न होती हैं और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024 (Karwa chauth 2024 date) को है. करवा चौथ पर काम या दूसरे कारणों से पति अगर आपसे मीलों दूर हैं तो कैसे खोलें अपना व्रत यहां जानें.

करवा चौथ पर मीलों दूर है पति तो ऐसे खोलें व्रत

आज के डिजिटल जमाने में कोई भी व्यक्ति अपनों से दूर नहीं है. ऐसे में जो महिलाएं करवा चौथ पति के साथ नहीं मना पा रही हैं वो पूरे विधि विधान के साथ अपना व्रत रखें. दुल्हन की तरह तैयार होकर शाम को पूजा करें और चंद्रोदय से पहले पति के साथ वीडियो कॉल (Video call) पर जुड़ जाएं. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद वीडियो काल पर पति का चेहरा देखें और फिर पानी पिएं.

वीडियो काल संभव नहीं तो ये काम करें

अगर किसी कारण से वीडियो काल नहीं कर पा रही है तो करवा चौथ पर स्त्रियां रात को चंद्रमा की पूजा और पति की तस्वीर देखने के बाद भी व्रत खोल सकती हैं. पति ऑनलाइन माध्यम से करवा चौथ के लिए पत्नी के लिए खास गिफ्ट भिजवा सकते हैं ताकि उन्हें आपसे दूरी का एहसास कम हो.

करवा चौथ पर भूलकर भी न करें ये गलती (Karwa chauth Vrat Niyam)

  • देर तक न सोएं – इस व्रत में सरगी का विशेष महत्व है. देर तक सोने से सरगी खाने का समय निकल सकता है.
  • सुहाग की वस्तु – इस दिन सुहाग की कोई वस्तु पहनते समय टूट जाए तो उसे कूड़दान में न फेंके. इन्हें बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए. साथ ही इस दिन किसी से उधार लेकर मांग में सिंदूर न लगाएं.
  • विवाद न करें – करवा चौथ व्रत का फल तभी मिलता है जब व्रती का पूरा ध्यान ईश्वर की भक्ति में हो. इस दिन किसी को अपशब्द न कहें, विवाद से दूरी बनाएं. खासकर पति से वाद-विवाद न करें. ये बात पति पर भी लागू होती है.

Diwali 2024: दिवाली पर 30 साल बाद शनि बना रहे शुभ संयोग, इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles