The Great Indian Kapil Sharma Show 2: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 2’ का अपकमिंग एपिसोड बहुत धमाकेदार होने वाला है. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में करवाचौथ के मौके पर ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’ की एक्ट्रेसेस शिरकत करने वाली हैं. ऐसे में जाहिर की ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 2’ में इस हफ्ते कॉमेडी का डबल डोज मिलने वाला है. शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने करवाचौथ स्पेशल एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 2’ अपकमिंग करवाचौथ स्पेशल एपिसोड के प्रोमो में देखा जाता सकता है कि शो में ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’ की स्टार कास्ट नजर आएंगी. नीलम, भावना पांडे, महीप कपूर और सीमा सजदेह के साथ-साथ रिद्धिमा कपूर साहनी, कल्याणी साहा चावला और शालिनी पासी भी शो में कपिल शर्मा के साथ मस्ती करती दिखाई देंगी.
करवाचौथ पर चंकी की जगह भावना ने देख लिया था बोनी कपूर का चेहरा
प्रोमो की शुरुआत में कपिल शर्मा कहते हैं अब शनिवार, बनेगा फनिवार, आज हमारे साथ हैं एक तरफ फैबुलस लाइव्स और दूसरी तरफ बॉलीवुड वाइव्स. इसके बाद एक-एक करके सभी एक्ट्रसेस की स्टेज पर एंट्री होती है. इस दौरान भावना पांडे अपने करवाचौथ की एक मजेदार घटना बताती हैं. वे कहती हैं कि जब एक बार वे सभी के साथ करवाचौथ मना रही थीं तो उन्होंने गलती से छन्नी से चंकी पांडे की जगह बोनी कपूर देख लिया था.
अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया प्रोमो
शो का प्रोमो शेयर करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कैप्शन में लिखा है- ‘अपनी ग्लैमरस जिंदगी का दिखावा करने आ रही हैं फैबुलस वाइव्स! द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया करवाचौथ स्पेशल एपिसोड देखें, रात 8 बजे, फनीवार, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.’
कब स्ट्रीम होगी ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’?
‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3’ नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज है. इस सीरीज का ट्रेलर सामने आ चुका है और ये 18 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
ये भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय ने बिश्नोई समाज की तारीफ में पढ़ें कसीदे, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर का पुराना वीडियो वायरल
यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद 2 कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवार…
90 के दशक के जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी आज भी सिनेमा में सक्रिय हैं.…
अगर आप भी अपने झड़ते या कम होते हुए बालों की दिक्कत को कम करने…
बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज लंबे समय बाद सुर्खियों में हैं. उन्होंने साल 1983 की सुपरहिट…
सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे…
हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित…