0.8 C
New York
Monday, December 29, 2025

Buy now

spot_img

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचेंगी दिल्ली


नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग बुधवार को भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए दिल्ली पहुंचेंगी। वे 16वीं ऑस्ट्रेलिया-भारत विदेश मंत्रियों के फ्रेमवर्क डायलॉग का हिस्सा बनेंगी। इसके अलावा, पेनी वोंग विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ मुलाकात करेंगी।

अपने भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने एक बयान में कहा, मैं 16वीं ऑस्ट्रेलिया-भारत विदेश मंत्रियों के फ्रेमवर्क डायलॉग और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ अपनी 26वीं बैठक के लिए भारत जाऊंगी।

उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले कभी इतने करीब नहीं रहे। हमारी साझेदारी पहले कभी इतनी महत्वपूर्ण नहीं रही। मेरी यह यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों की तीव्र गति को जारी रखेगी और यह हमारे संबंधों को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है।

पेनी वोंग का कहना है कि व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत हमारा सहयोग एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे गहन समन्वय और साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है।

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने आगे कहा, मैं अपने समकक्ष एस. जयशंकर के साथ चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हमारी साझेदारी अपने अगले चरण में प्रवेश करते हुए और भी अधिक महत्वाकांक्षी व भविष्य-केंद्रित एजेंडे की दिशा तय की जा सके।

उन्होंने बताया कि हम साइबर और रणनीतिक प्रौद्योगिकी, व्यापार, समुद्री सुरक्षा, रक्षा, खेल और लोगों के बीच संबंधों में अपने सहयोग को बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

विदेश मंत्री पेनी वोंग ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत मिलकर द्विपक्षीय रूप से, क्वाड के माध्यम से और बहुपक्षीय संस्थाओं के जरिए सामूहिक सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।

औपचारिक घोषणा में कहा गया है, ऑस्ट्रेलिया और भारत अपनी सामूहिक सुरक्षा और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय रूप से, क्वाड के माध्यम से और बहुपक्षीय संस्थानों के माध्यम से काम कर रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मजबूत व्यापारिक संबंध है, जो 2022 में आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए) के लागू होने के बाद और भी मजबूत हो रहा है।

भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया को किए जाने वाले मुख्य निर्यातों में पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग उत्पाद और दवाइयां शामिल हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत को किए जाने वाले मुख्य निर्यात कोयला, सोना और तांबा हैं। दोनों देश आर्थिक संबंधों को और गहरा करने व 2030 तक व्यापार को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।

–आईएएनएस

डीसीएच/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles