जोधपुर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े मामले में देशभर में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान गोवा में कैसीनो कारोबार करने वाले बाड़मेर जिले के नौसर गांव निवासी कारोबारी समुंदर सिंह राठौड़ के जोधपुर स्थित घर पर भी ईडी की टीमों ने दबिश दी.
जानकारी के अनुसार, ईडी की टीमें राठौड़ और उससे जुड़े समूह की व्यवसायिक गतिविधियों और संदिग्ध लेनदेन की जांच कर रही हैं. कार्रवाई सुबह से शुरू होकर देर शाम तक जारी रही. ईडी बेंगलुरु जोनल कार्यालय की अगुवाई में चल रहे इस अभियान में देशभर में कुल 30 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है.
ईडी की रडार पर गोवा के 5 बड़े कैसीनो
इन अभियान में जोधपुर में 3 स्थानों के साथ ही चित्रदुर्ग जिले में 6, बेंगलुरु शहर में 10, हुबली में 1, मुंबई में 2 और गोवा में 8 स्थान शामिल हैं. गोवा में की गई इस कार्रवाई में 5 बड़े कैसीनो भी ईडी की रडार पर हैं. फिलहाल, ईडी की टीमें तलाशी अभियान के दौरान जब्त दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच कर रही है.
यह पूरा मामला कर्नाटक के चित्रदुर्ग विधायक के.सी. वीरेंद्र और अन्य से जुड़े अवैध लेनदेन और सट्टेबाजी नेटवर्क से संबंधित बताया जा रहा है. ईडी को संदेह है कि इन नेटवर्कों के माध्यम से बड़े पैमाने पर हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग का खेल चल रहा है. गोवा के बड़े कैसीनो में तलाशी कार्रवाई के दौरान गोवा के 5 प्रमुख कैसीनो पपीज गोल्ड, ओशन रिवर्स,पपीज प्राइड, ओशन 7, बिग डैडी में भी ईडी की टीमें पहुंची और तलाशी ली.
ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटें पकड़ी
इस कार्रवाई में कई ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइट्स का खुलासा हुआ है, जिनमें King567, Raja567 और Puppy’s003 प्रमुख हैं. बताया जा रहा है कि इन साइटों के जरिए बड़े पैमाने पर ऑनलाइन बेटिंग और हवाला कारोबार किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें:- ‘एक पेड़ मां के नाम’ से लेकर स्वच्छता अभियान तक… पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कर रही ये खास तैयारी
अमेरिका के न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में भयानक टक्कर हो गई.…
Aaj Ka Meen Rashifal 29 December 2025 in Hindi: आज का दिन मीन राशि के…
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान…
'धुरंधर' को थिएटर्स में आए अब 24 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी ये…
शादी जिंदगी का सबसे खास मौका माना जाता है. हर कपल चाहता है कि इस…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom Satyanarayan Puja 2026: पौष…