टीवी शो उड़ारियां से फेमस हुईं ईशा मालवीय अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रे कई शोज में नजर आ रही हैं. वो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इस समय उनका एक म्यूजिक वीडियो शेकी भी खूब ट्रेंड कर रहा है. ईशा जहां अभी अपने काम पर फोकस कर रही हैं वहीं एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ रिश्ते में रहकर चर्चा में आ गई थीं. दोनों की मुलाकात उड़ारियां के सेट पर हुई थी और वहीं प्यार हो गया था. मगर कुछ सालों बाद ही दोनों अलग हो गए.
उड़ारियां के बाद ईशा और अभिषेक बिग बॉस में आए थे. तब इनके रिश्ते के बारे में पता चला. ईशा ने बताया था कि उनका रिश्ता अब्यूसिव था. इतना ही नहीं अभिषेक ने भी ईशा पर कई आरोप लगाए थे.
अब्यूसिव रिलेशनशिप पर किया रिएक्ट
ईशा ने अभिषेक के मारपीट करने और गाली-गलौज करने के आरोप पर रिएक्ट किया है. उन्होंने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा- ‘मुझे लोगों ने गलक समझा क्योंकि मुझे जिस तरह से रिएक्ट करना चाहिए था वैसे मैंने किया नहीं. इस वजह से सभी को मैं ही गलत लगी. वो मेरे साथ फिजिकली अब्यूसिव था. हालांकि हम दोनों ही बात करते हुए गालियां देते थे.’
मुश्किल से बाहर आई हूं
ईशा ने आगे कहा- ‘मैंने किसी को ढोल बजाकर अपने बारे में नहीं बताया कि मैं क्या सहती रही. मैं किस तरह से उस दौर से निकल पाई हूं.’
बता दें ईशा एक बार फिर अभिषेक कुमार के साथ नजर आने वाली हैं. वो शो लाफ्टर शेफ्स 2 में बतौर गेस्ट बनकर आने वाली हैं. शो का प्रोमो भी सामने आ गया है. जिसमें अभिषेक और समर्थ का ईशा को देखकर मुंह उतर जाता है. हालांकि अभिषेक नॉर्मली ईशा से आकर मिलते हैं. ईशा और अभिषेक के मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है.
अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया के विमान हादसे को लेकर भारतीय विमान…
सोशल मीडिया और इंटरनेट पर आए दिन कई ऐसे वीडियो और घटनाएं नजर आते हैं,…
नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व धरोहर समिति के 47वें सत्र में लिए गए एक…
चरखी दादरी, 11 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या…
जुलाई और अगस्त का महीना फिल्म लवर्स के लिए बेहद ही खास होने वाला है.…
निया शर्मा अपने काम के अलावा सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. एक्ट्रेस हर…