-3.2 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

एक्टर्स के करियर पर कैसा असर पड़ता है ‘बिग बॉस’ का? एक्टर ने किया खुलासा


Bigg Boss News: सलमान खान के सबसे कंट्रोवर्शियल शो Bigg Boss के 18वें सीजन की वापसी हो गई है. आमतौर पर ये माना जाता है कि बिग बॉस का हिस्सा बनने पर करियर को पुश मिल जाता है.

ऐसे में बिग बॉस के 12वें सीजन के फाइनलिस्ट करणवीर बोहरा ने कोईमोई को दिए एक इंटरव्यू में इस पर चुप्पी तोड़ी है. करणवीर बोहरा से जब सवाल किया गया कि क्या बिग बॉस से करियर को पुश मिलता है तो उन्होंने इसका जवाब नहीं में दिया. उन्होंने कहा, ”नहीं, बिल्कुल नहीं.’

क्या कहा करणवीर बोहरा ने?
हालांकि, एक्टर ने ये भी समझाने की कोशिश की कि करियर पुश का मतलब क्या है. उन्होंने क्लियर करते हुए कहा, ”ये इस पर डिपेंड करता है कि आपका करियर क्या है. अगर आप म्यूजिक वीडियो बनाते हैं या सिर्फ पैसे कमाने के लिए रैंडम शो करते हैं, तो हां जरूर इससे पुश मिलता है. उनके लिए ये एक अच्छा प्लेटफॉर्म जरूर है. लेकिन अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं, तो यहां से कोई मदद नहीं मिलेगी.”


करणवीर बोहरा बिग बॉस जैसे ही एक और रिएलिटी शो लॉक अप का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इन शोज से जुड़ने का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा कि वो उस काम से खुश हैं, जो उन्होंने किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने जो कुछ भी किया है उससे उन्होंने कुछ न कुछ लिया ही है.

उन्होंने आगे ये भी कहा, ”देखिए लंबे समय की बात करें तो ये मेरे लिए अच्छा है क्योंकि या तो मुझे पैसा मिलता है या फिर कोई सबक. मैंने कुछ कमाया, कुछ सीखा और पाया. इसलिए कोई पछतावा नहीं है.”

बिग बॉस 12 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट थे करणवीर
बता दें कि सलमान खान के शो बिग बॉस 12 का हिस्सा रहे करणवीर बोहरा रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर हफ्ते 20 लाख रुपये कमाते थे. करणवीर शो के फाइनलिस्ट थे. 

और पढ़ें: बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस कैसे और कितना कमाते हैं? पढ़ें पूरी रिपोर्ट





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles