Actresses left Superhit Shows: अक्सर ऐसा होता है कि जिस मुकाम पर आने के लिए हम उम्रभर मेहनत करते हैं. उस मुकाम पर जब हम आ जाते हैं तो वो जगह हमें खुद छोड़नी पड़ती है. ऐसा ही हर कलाकार सोचता है जब वो एक ऐसा किरदार करना चाहता है जिससे उन्हें लोकप्रियता मिल जाती है तो किसी ना किसी वजह से उन्हें वो किरदार छोड़ने पड़ते हैं.
कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस रही हैं जिन्होंने वो मुकाम हासिल भी कर लिया लेकिन सबकी अपनी परेशानियां रहीं और उन्हें वो जगहें छोड़नी पड़ी. इस लिस्ट में आपकी फेवरेट एक्ट्रेस भी शामिल हो सकती हैं.
टीवी पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘भाभी जी घर पर हैं’ जैसे बेहतरीन शोज सालों से चल रहे हैं. लेकिन इन शोज की लीड एक्ट्रेसेस ने शो छोड़ दिया. ऐसा ही कुछ और एक्ट्रेसेस ने भी किया, चलिए आपको उनकी पूरी लिस्ट बताते हैं.
टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने छोड़े अपने सुपरहिट शोज
छोटे पर्दे पर कुछ ऐसे शोज हैं जो सालों से चल रहे हैं और आज भी लोग उन्हें पसंद करते हैं. इसमें काम करने वाले सितारों की लोकप्रियता उन शोज से बढ़ी लेकिन जब इनका करियर ऊंचाइयों पर गया तो कुछ एक्ट्रेसेस ने शो ही छोड़ दिया. इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं.
सौम्या टंडन
साल 2015 में ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो शुरू हुआ. ये एक कॉमेडी शो है जिसे आज भी एंड टीवी पर दिखाया जाता है और लोग पसंद करते हैं. शो में चार लीड स्टार हैं जिसमें से एक ‘अनीता भाभी’ का रोल भी था जिसे सौम्या टंडन निभा रही थीं. साल 2022 में जब सौम्या टंडन प्रेग्नेंट थीं तब उन्होंने शो को छोड़ा और आज तक वापसी नहीं की. हालांकि, उस रोल को अब दूसरी एक्ट्रेस निभा रही हैं.
दिशा वकानी
साल 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शुरू हुआ और आज भी टीवी पर छाया हुआ है. इस शो में जेठालाल की वाइफ दयाबेन का रोल दिशा वकानी ने निभाया. साल 2016 में दिशा ने शो को प्रेग्नेंसी के कारण छोड़ा और आज तक वापसी नहीं की. हालांकि, मेकर्स ने उन्हें वापस लाने की काफी कोशिश की लेकिन दिशा वापस नहीं लौटीं.
कांची कौल
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कांची कौल ने वैसे तो कई शोज किए हैं. लेकिन इनकी पहचान ‘एक लड़की अंजानी सी’ से बनी. इसके अलावा ये कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आईं. कांची कौल ने टीवी एक्टर शबीर आहलूवालिया से शादी की और एक्टिंग से दूरियां बना लीं.
मिहिका वर्मा
स्टार प्लस पर ‘ये हैं मोहब्बतें’ भी कई सालों तक चला. इस शो में लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी थीं और सपोर्टिंग एक्ट्रेस मिहिका वर्मा ने काफी सालों तक काम किया. इसके अलावा भी मिहिका ने कई शोज किए लेकिन शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट कर गईं.
मोहिनी कुमारी
साल 2009 से स्टार प्लस पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आज भी टीवी पर टेलीकास्ट हो रहा है. इस शो में मोहिनी कुमारी भी काफी सालों तक नजर आईं. लेकिन शादी के बाद इन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और अभी तक वापसी नहीं की.
यह भी पढ़ें: एक-दो पैग नहीं राजेश खन्ना पीते थे पूरी बोतल, फिर जो होता था वो किसी ने नहीं सोचा होगा, मशहूर विलेन ने किया खुलासा