Israel Attack on Lebanon: इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर रविवार (12 जनवरी, 2025) देर रात धमाका किया. इजरायली वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान के में हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर साइट पर टार्गेटेड हवाई हमले किए. इजरायली फाइटर जेट ने रात के अंधेरे में लेबनान में ऐसी बमबारी की, जैसे कोई परमाणु हमला हुआ हो. हमले के दौरान ऐसी रोशनी हुई, जैसे ये अटैक दिन के उजाले में हुए हों. इजरायली वायु सेना ने हिजबुल्लाह को हथियारों की तस्करी करने वाले मार्गों को भी टारगेट किया.
ग्लोबल डिफेंस इनसाइट ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है, “इजरायली वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान के में हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर साइट पर टार्गेटेड हवाई हमले किए. हिजबुल्लाह इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों के उद्देश्य सप्लाई लाइन और ऑपरेशनल क्षमताओं को बाधित करना था.” इन हमलों को लेकर इजरायली डिफेंस फोर्स ने सोमवार (13 जनवरी, 2025) सुबह इसकी जानकारी दी. इजरायल की ओर से न केवल बॉर्डर के इलाकों बल्कि इसके काफी अंदर तक के इलाकों में धमाके किए हैं. ये हमले ऐसे समय पर हुए हैं, जब इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच 60 दिनों का युद्धविराम अभी भी चल रहा है.
वीडियो देख हिल जाएंगे!
इजरायल की ओर से जिस जगह हमले किए गए हैं उसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे लेबनान में हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्चर साइट बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का अंधेरा छाया हुआ है और अचानक अंधेरे में एक जोरदार बम की आवाज आती है और बड़ी सी रोशनी देखने को मिलती है. रोशनी ऐसी हुई, जैसे रात में दिन हो गया हो. इसके बाद जैसे ही रोशनी कम होती है, लगता है जैसे किसी ने आतिशबाजी की हो.
The #Israeli Air Force conducts targeted airstrikes on Hezbollah ammunition depots in southern #Lebanon, reportedly aiming to disrupt the group’s supply lines and operational capabilities. pic.twitter.com/gWuBPJ7E4y
— Global Defense Insight (@Defense_Talks) January 13, 2025
किस हथियार से किया हमला?
इजरायली सेना का कहना है कि उसने लेबनान और सीरिया के बॉर्डर पर एक रॉकेट लॉन्चर साइट, एक सैन्य साइट और आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के हथियार की तस्करी करने वाले मार्गों को टारगेट किया. हालांकि, इजरायल ने अब तक ये नहीं बताया है कि उसने लेबनान में किस हथियार के हमला किया है.
यह भी पढ़ें- India-Bangladesh Relation: यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब तो इंडिया ने दिया करारा जवाब