Weather News: देश भर में पारा लगातार गिर रहा है. राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में ठंड ने लोगों को परेशान करके रख दिया है. पहाड़ी इलाकों में तो बर्फ पड़नी भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आज यानी 20 दिसंबर को दिल्ली दिल्ली एनसीआर यूपी और राजस्थान समेत बाकी जगहों पर कैसा रहेगा मौसम का हाल और कहां-कहां होगी बारिश. सबसे पहले बात करें दिल्ली एनसीआर की तो यहां मौसम विभाग ने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. आईएमडी के मुताबिक आज भी राजधानी के इलाकों में घना कोहरा देखा जा सकता है. वहीं कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है और 21 दिसंबर के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी.
यह खबर पढ़ें- Rahul Gandhi Shoes Price: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहे राहुल गांधी के जूते? हैरान कर देगी कीमत
अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री रह सकता है. वहीं यूपी के मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश का कहना है कि जैसा मौसम अभी चल रहा है उसी तरह अगले चार दिनों तक मौसम बना रहेगा. 20 दिसंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में तड़के सुबह और देर रात के समय कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. इसी तरह 21 दिसंबर को भी मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में कोहरा छा सकता है. राजस्थान की हवाओं का रुख अचानक से बदल गया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके चलते ठंड और बढ़ने लगी है.
यह खबर पढ़ें- लो हो गया क्लियरः इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त! इनके खातों में नहीं आएगा पैसा
सर्द हवाओं की मार और तेज होगी
आने वाले दिनों में सर्द हवाओं की मार और तेज होगी, जिससे तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं सुबह शाम घने कोहरे की चादर छाए रहने की उम्मीद है. बात करें बारिश की तो पूर्व उत्तर भारत विशेषकर उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में छिटपुट बारिश की गतिविधि देखी जा सकती हैं. दक्षिण-पश्चिम भारत खासकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायल सीमा और केरल में भी छिटपुट बरसात हो सकती है. 20 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की उम्मीद है. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में गुरुवार को कड़ाके की ठंड जारी रही तो फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार आज भी पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम पारा 5 डिग्री से कम रहने का अनुमान है.