-3.7 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

Buy now

spot_img

आधी रात को उठकर पापा को को किया याद, चारु असोपा की बेटी ने पिता को लगाई नेल पॉलिश


Charu Asopa Daughter: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रही हैं. दोनों शादी के बाद ज्यादा समय तक साथ नहीं रह पाए थे. हालांकि कपल ने एक बेटी का वेलकम किया था. दोनों अपनी बेटी के चलते अब भी जुड़े हुए है.

चारु और राजीव की बेटी का नाम जियाना है. बता दें कि राजीव सेन और चारु असोपा तलाक लेकर अलग हो चुके हैं. हालांकि अपनी बेटी की खातिर दोनों साथ में समय बिता लेते हैं. जियाना अपनी मां चारु के साथ रहती हैं. हालांकि, अब नन्हीं जियाना को अपने पिता की याद सता रही है. इस बात का खुलासा खुद चारु ने किया.

आधी रात को उठकर पिता को किया याद

चारु असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं वे यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक व्लॉग में बताया है कि उनकी बेटी चारु अचानक से रात में उठकर अपने पापा को ढूंढने लगी. अपने पापा के लिए जियाना रोने लगी. वो उठकर अपने पापा की तलाश कर रही थी.

राजीव ने भी व्लॉग में दिखई बेटी की झलक

दूसरी ओर राजीव सेन ने भी बेटी की झलक दिखाई है. हाल ही में राजीव चारु और जियाना से मिले थे. इस दौरान उन्होंने जियाना के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. इसकी झलक उन्होंने व्लॉग में दिखाई. राजीव अपनी बेटी पर प्यार लुटाते हुए दिखें. तो वहीं जियाना पापा राजीव को नेल पॉलिश लगती हुए नजर आई. राजीव ने कहा कि, ”केवल जियाना को ऐसा करने की अनुमति है.”

2019 में हुई थी राजीव और चारु की शादी

राजीव सेन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं. वहीं चारु टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘दीया और बाती हम’ जैसे शो में नजर आ चुकी चारु ने राजीव से साल 2019 में शादी की थी. हालांकि दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया.

जून 2023 में हो गया था तलाक


शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी थी. लेकिन दोनों साथ रहे. इसके बाद कपल के घर बेटी हुई. लेकिन बेटी के जन्म के बाद फिर से दोनों के रिश्ते में अनबन होने लगी. आखिरकार दोनों ने 8 जून 2023 को तलाक लेकर अपना रिश्ता खत्म कर लिया था.

चारु ने तब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, ”हां, राजीव और मैं ऑफिशियली डिवॉर्स ले चुके हैं और हम जियाना के पैरेंट्स बने रहेंगे और अपना बेस्ट देंगे. हमारे बीच सब ठीक है और आगे भी ऐसा जारी रहेगा. एक निश्चित स्तर पर दोस्ती बनी रहती है और मुझे लगता है कि बच्चे के शामिल होने के कारण इसकी जरूरत भी होती है. राजीव और मैं हमेशा एक-दूसरे को शुभकामनाएं देंगे.”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: ‘आज काम होता तो, यहां नहीं होता’…बिग बॉस के घर में पहले दिन ही छलका रणवीर शौरी का दर्द



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles