Categories: न्यूज़

आज फिर पाकिस्तान से होगी DGMO स्तर की बातचीत, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई बोले- ये जवाब देने का सम


India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच इस समय सीजफायर चल रहा है. इस बीच पाकिस्तान के डीजीएमओ के साथ सोमवार (12 मई, 2025) को फिर बातचीत होगी. इससे पहले सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार (11 मई, 2025) को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सात मई को सटीक हमले करने से पहले सीमा पार स्थित नौ आतंकवादी शिविरों, उनके ढांचे और आसपास के इलाकों का सावधानीपूर्वक पता लगाया. 

डीजीएमओ ने कहा, ‘‘मुझे इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि हमने पूरी तरह से हैरान कर दिया और उन नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए.’’ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमले से पहले और बाद में कुछ आतंकी शिविरों की ली गई हवाई तस्वीरें भी एक बड़े स्क्रीन पर दिखाई गईं. भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल प्रभाव से जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के एक दिन बाद यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. यह सहमति चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद बनी, जिससे दोनों देश पूर्ण युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे. 

10 मई को समझौते पर जताई थी सहमति

भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने 10 मई की दोपहर फोन पर बातचीत के दौरान इस समझौते पर सहमति जताई. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ढांचों को नष्ट करने के लिए छह मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया था. पाकिस्तानी हमलों के बाद की सभी जवाबी कार्रवाई इसी ऑपरेशन के तहत की गई.

‘जवाब देने का समय आ गया था’

डीजीएमओ ने कहा, ‘‘आप उस क्रूरता और कायरतापूर्ण तरीके से वाकिफ हैं, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी गई. जब आप उन भयावह दृश्यों और देश की ओर से देखे गए परिवारों के दर्द को, हमारे सशस्त्र बलों और निहत्थे नागरिकों पर हुए कई अन्य आतंकवादी हमलों के साथ जोड़ते हैं, तो हम जानते हैं कि एक राष्ट्र के रूप में हमारे संकल्प का एक और सशक्त जवाब देने का समय आ गया था.’’

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की परिकल्पना आतंकवाद के ‘‘साजिशकर्ताओं और इसे अंजाम देने वालों को सजा देने’’ साथ ही उनके आतंकी ढांचे को नष्ट करने के स्पष्ट सैन्य उद्देश्य से की गई. लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि भारत ने सीमा पार आतंकी शिविरों और प्रशिक्षण स्थलों की बहुत सावधानी से पहचान की और आतंकवादी ढांचे पर बहुत सटीकता से प्रहार किया. 

‘हमले के डर से भाग चुके थे आतंकी’

उन्होंने कहा कि कई जगहें सामने आईं लेकिन जब ‘‘हमने और अधिक विचार-विमर्श किया, तो हमें एहसास हुआ कि इनमें से कुछ आतंकी ठिकाने हमारे प्रतिशोध के डर से पहले ही खाली कर दिए गए थे.’’

घई ने कहा कि लक्ष्य केवल आतंकवादियों को निशाना बनाया जाना था. उन्होंने कहा, ‘‘नौ शिविर थे जिनसे आप सभी अब परिचित हैं। इनकी पुष्टि हमारी विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने की थी. इनमें से कुछ पीओजेके (पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर) में थे, जबकि कुछ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित थे.’’

घई ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के अड्डे मुरीदके जैसे स्थानों पर वर्षों से अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे कुख्यात आतंकवादी पनपते रहे हैं. डीजीएमओ ने कहा, ‘‘इसके बाद प्रत्येक आतंकी अड्डे, उनके ढांचे, संरचना, यहां तक ​​कि प्रत्येक संरचना में निर्माण के प्रकार और उनके आसपास के भूभाग की सावधानीपूर्वक पहचान की गई.’’ उन्होंने कहा कि उस ‘‘ऐतिहासिक रात’’ की इन घटनाओं की तस्वीरें सात मई को विदेश सचिव की ओर से दिए गए बयान के दौरान पहले ही प्रदर्शित की जा चुकी हैं.

‘आईसी 814 के अपहरण और पुलवामा धमाके के गुनाहगारों को भी उतारा मौत के घाट’

डीजीएमओ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमने पूरी तरह से हैरान कर दिया और उन नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकवादी भी शामिल थे. ये आतंकी आईसी 814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल थे.’’



Source link

sultanpuri.com

Recent Posts

यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद 2 कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवार

यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद 2 कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सवार…

17 minutes ago

बालों की दवा मिनोक्सिडिल शिशुओं के लिए खतरनाक, सामने आए चौंकाने वाले मामले

अगर आप भी अपने झड़ते या कम होते हुए बालों की दिक्कत को कम करने…

31 minutes ago

जुगल हंसराज ने 42 साल बाद किया शॉकिंग खुलासा, बोले- ‘मासूम’ के सेट पर इग्नोर करती थीं शबाना

बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज लंबे समय बाद सुर्खियों में हैं. उन्होंने साल 1983 की सुपरहिट…

1 hour ago

सूर्य देव के अलावा रविवार को इन देवी देवताओं की पूजा से मिलता है मनचाहा वरदान

हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित…

3 hours ago

Aaj Ka Pisces Rashifal (28 December 2025): मीन राशि विद्यार्थियों के लिए लाभकारी समय,

Aaj Ka Meen Rashifal 28 December 2025 in Hindi: मीन राशि वालों के लिए आज…

7 hours ago