-1.9 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

आज के अंक ज्योतिष में जानें मूलांक अनुसार कैसा रहेगा सोमवार का दिन, किसे मिलेगा भाग्य का साथ!


Daily Numerology Prediction: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व होता है. जिस तरह ज्योतिष विद्या की मदद से हम व्यक्ति के भविष्य की जानकारी देते हैं, ठीक उसी तरह हम अंकशास्त्र की मदद से भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हैं. अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूरोलॉजी कहते हैं.

मूलांक 1
मूलांक 1 वालों के लिए आज का दिन उनके पक्ष में रहने वाला है. कार्यस्थल पर आपके काम को तरजीह दी जाएगी. आपके काम से बॉस भी खुश होंगे.जल्दबाजी में आकर फैसला लेने से बचें.

  • लकी रंग- सुनहरा
  • लकी कलर- 3

मूलांक 2
मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन अच्छा और उपयोगी रहने वाला है. घर में किसी की तरफ से अच्छी खबर मिल सकती है. पैसों के मामले में सावधानी बरतें, इसके साथ ही उधार लेने या देने से बचें. 

  • लकी कलर-सफेद
  • लकी रंग-4

मूलांक 3
मूलांक 3 वालों के लिए आज का दिन रचनात्मक कार्यों से भरा रहने वाला है. किसी नाम के प्रति मन में अच्छे आइडिया आ सकते हैं. सेहत के प्रति खास ध्यान दें. 

  • लकी कलर-पीला
  • लकी नंबर-9 

मूलांक 4
मूलांक 4 वालों के लिए आज का दिन अुशासन से भरा रहने वाला है. काम में आपको सफलता मिलेगी. किसी वरिष्ठजन से काम को लेकर अनुभव प्राप्त हो सकता है. धैर्य बनाए रखें.

  • लकी कलर-नीला
  • लकी अंक-2

मूलांक 5
मूलांक 5 वालों के लिए आज का दिन रोमांच से भरा रहने वाला है. दोस्तों के साथ पूरे दिन मस्ती मजाक में बीता सकते हैं. निवेश के मामले में लापरवाही या जल्दबाजी न दिखाएं.

  • लकी नंबर-6
  • लकी कलर-हरा

मूलांक 6
रिश्तों में समझदारी दिखाएं. किसी करीबी की मदद करनी पड़ सकती है. कला,संगीत या डिजाइन से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ है.

  • लकी कलर-गुलाबी
  • लकी नंबर-4

मूलांक 7
आज का दिन आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर रहेगा. कोई पुराना सपना पूरा होने की शुरुआत हो सकती है. ध्यान और मेडिटेशन लाभकारी होगा.

  • लकी कलर-बैंगनी 
  • लकी नंबर-8

मूलांक 8
काम में फोकस बढ़ाएं. आपकी मेहनत से नए अवसर सामने आएंगे. पैसों के मामले में सोच-समझकर चलें.

  • लकी कलर-काला 
  • लकी नंबर-1

मूलांक 9
आज नेतृत्व क्षमता दिखाने का दिन है. टीम में आपकी राय को महत्व मिलेगा. सेहत और खानपान में लापरवाही न करें.

  • लकी कलर-लाल 
  • लकी नंबर-5

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles