-4.9 C
New York
Sunday, December 28, 2025

Buy now

spot_img

आगामी जनगणना की तैयारियों को लेकर अमित शाह ने की समीक्षा बैठक, कल जारी होगा नोटिफिकेशन


Census 2027: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (15 जून, 2025)  को दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी जनगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की.

भारत की 16वीं जनगणना 2027 में की जाएगी, जिसकी तिथि लद्दाख जैसे बर्फीले क्षेत्रों में एक अक्टूबर 2026 और देश के बाकी हिस्सों में एक मार्च 2027 होगी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक जनगणना कराने की अधिसूचना सोमवार को सरकारी राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी.

गृह मंत्री ने केंद्रीय गृह सचिव, भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी जनगणना की तैयारियों की समीक्षा की. जनगणना दो चरणों में की जाएगी. 

दो चरणों में की जाएगी जनगणना 
पहले चरण में ‘हाउसलिस्टिंग ऑपरेशन’ (एचएलओ) के तहत प्रत्येक घर संपत्ति और सुविधाओं के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण यानी जनसंख्या आकलन (पीई) किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक घर के प्रत्येक व्यक्ति की गिनती, सामाजिक-आर्थिक सांस्कृतिक और अन्य जानकारी एकत्रित की जाएगी.

जनगणना के साथ ही की जाएगी जातिगत गणना 
बयान में कहा गया है कि जनगणना में जातिगत गणना भी की जाएगी. गृह मंत्रालय के मुताबिक जनगणना गतिविधियों के लिए लगभग 34 लाख गणनाकार एवं पर्यवेक्षक और लगभग 1.3 लाख जनगणना पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे. 

भारत में कब हुई थी पिछली जनगणना ?
बयान में कहा गया कि यह जनगणना भारत की 16वीं और स्वतंत्रता के बाद की 8वीं जनगणना है. पिछली जनगणना 2011 में की गई थी. आगामी जनगणना मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके डिजिटल माध्यम से की जाएगी. लोगों को स्व-गणना का प्रावधान भी उपलब्ध कराया जाएगा. बयान में कहा गया है कि संग्रहण, प्रेषण और भंडारण के समय डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत कड़े डेटा सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया CEO का वीडियो मैसेज कॉपी था? अमेरिकन एयरलाइंस CEO से मिलती-जुलती स्पीच पर उठे सवाल



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles