-3.2 C
New York
Saturday, December 27, 2025

Buy now

spot_img

‘अश्लीलता’ के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ को पसंद नहीं करते मुकेश खन्ना, कॉमेडियन को कहा- अनकल्चर्ड


Mukesh Khanna On The Kapil Sharma Show: टीवी के ‘शक्तिमान’ यानी मुकेश खन्ना कॉमेडियन कपिल शर्मा से काफी नाराज हैं. इसके बारे में मुकेश ने खुद खुलासा किया है और ये भी बताया है कि उन्हें उनका शो बिल्कुल पसंद नहीं है. एक्टर ने कपिल शर्मा को ‘अनकल्चर्ड’ तक कह दिया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मुकेश ने बताया कि उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखाया गया ‘शक्तिमान’ स्किट क्यों पसंद नहीं आया.

बॉलीवुड ठिकाना से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा- ‘मुझे अश्लीलता की वजह से बिग बॉस या द कपिल शर्मा शो पसंद नहीं है, लेकिन वो (कपिल शर्मा) एक शानदार एंटरटेनर हैं, इसमें कोई शक नहीं है. दो घटनाएं हुईं, मैं ये नहीं कहूंगा कि उन्होंने मुझे कपिल विरोधी बना दिया, लेकिन मेरी वाइब उनसे मैच नहीं करतीं.’ 

‘कपिल ने जो गलती की वो…’
कपिल शर्मा के बारे में बात करते हुए मुकेश ने कहा- ‘वो इंसान अच्छा हो सकता है, लेकिन आप उसके साथ कंफर्टेबल महसूस नहीं करते. मुझे नहीं लगता कि उन्हें इसका एहसास भी है, लेकिन मैंने कृष्णा अभिषेक को बताया था. वे कॉमेडी सर्कस पर नाटक करते थे और कपिल ने जो गलती की वो ये थी कि उन्होंने शक्तिमान की पोशाक पहनी थी और उनके सामने एक लड़की थी, जिसके किनारे पर एक बेड दिखाया गया था.’

कृष्णा अभिषेक को किया था फोन
मुकेश ने कहा- ‘मैंने कहा कि क्या बकवास है. हमने इस किरदार को इतना नेक बना दिया है और आप दिखा रहे हैं कि क्योंकि वो बिजी है, इसलिए वो किसी लड़की के पास नहीं जा रहा है. वरना वो लुभाता रहेगा उन्हें. आप ये सिर्फ कॉमेडी के लिए कर रहे हैं, मैंने कृष्णा को फोन किया और उनसे इस बारे में पूछताछ की. कृष्णा ने मुझसे कहा कि उन्हें ये एक्ट करना था, लेकिन कपिल ने उनसे ये काम ले लिया.’ 

कपिल शर्मा के बर्ताव से नाराज हैं मुकेश
मुकेश खन्ना ने आगे एक अवॉर्ड शो के बारे में बताया जहां उन्हें कपिल शर्मा का बर्ताव पसंद नहीं आया. एक्टर ने कहा- ‘दूसरी घटना एक अवॉर्ड शो में घटी. मैं आगे की लाइन में बैठा था और मुझे लगता है कि कपिल अभी इंडस्ट्री में शुरुआत कर रहे थे. तो कपिल 10-20 मिनट तक मेरे पास बैठे रहे लेकिन एक बार भी मुझसे नहीं मिले. उसने बस अपना अवॉर्ड लिया और चला गया.’

मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा कहा- ‘अनकल्चर्ड’
मुकेश ने कहा- ‘ये दो बातें मेरे दिमाग में थीं. इसीलिए मैंने कहा कि वो अनकल्चर्ड है. तुम अपने आप को इतना बड़ा क्यों समझते हो? जब ऐसा इंसान इस तरह का बर्ताव करता है, तो वे सम्मान खो देता है.’

ये भी पढ़ें: 80s की इस मशहूर हसीना ने अमिताभ बच्चन को बताया था ‘इंटरनेशनल गैंगस्टर’, बीमारी में बिग बी पर लगाए थे ऐसे-ऐसे आरोप



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles