Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 खूब चर्चा में बना हुआ है. शो में एलिस कौशिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. तो वहीं अविनाश अपने बेबाक अंदाज के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. शो में अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक के बीच में बहुत अच्छी दोस्ती देखने को मिली है. अब दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें दोनों सेम बेड पर सोते हुए दिख रहे हैं. दोनों बाहों में बाहें डाले सोते दिख रहे हैं. एलिस ने अपना सिर अविनाश की कंधे पर रखा हुआ है. सोशल मीडिया पर दोनों को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.
दरअसल, एलिस कौशिक एक्टर कंवर ढिल्लों संग रिलेशनशिप में हैं. ऐसे में एलिस को किसी और के साथ बेड शेयर करते हुए देखना फैंस को रास नहीं आ रहा है.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा- लोग आज के समय में इसे नॉर्मल बोल रहे हैं. एलिस खुद को कमिटेड बताती है और किसी फ्रेंड को इस तरह से गले लगाती हैं. मेरी बंदी ऐसा करे तो टाटा बाय-बाय. और भगवान बचाए ऐसे लोगों से. वहीं एक यूजर ने लिखा- Just Friend को अब एक नया मीनिंग मिल गया है. वहीं एक ने पूछा- कडलिंग या चीटिंग? एक यूजर ने पूछा- ये क्या हो रहा है?
वहीं कुछ लोगों ने कंवर ढिल्लों को टैग करके पूछा कि आपकी गर्लफ्रेंड नेशनल टीवी पर ये क्या कर रही है. इस तरह के तमाम कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
Meet #AliceKaushik
Alice claims to be in a serious relationship outside with plans of getting married to her boyfriend
Here she is cuddling & sleeping with a fellow #BiggBoss18 contestant #AvinashMishra #RajatDalal #KaranveerMehra #VivianDsena #EishaIsTheBoss #SalmanKhan pic.twitter.com/qqAsvpz3A6
— Dumpling (@Dumpling451436) November 10, 2024
बता दें कि एलिस कौशिक पंड्या स्टोर को-एक्टर कंवर संग लंबे समय से रिश्ते में हैं. शो में एलिस ने बताया था कि कंवर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. हालांकि, कंवर ने इससे इंकार कर दिया था. कंवर ने कहा था कि उन्होंने ये कहा था कि एलिस ऐसी लड़की है जिससे शादी की जा सकती है. लेकिन मैंने शादी के लिए प्रपोज नहीं किया.
ये भी पढ़ें- TV की इस संस्कारी बहू ने गोवा में समंदर किनारे बिकिनी पहन ढाया कहर, दिलकश अदाओं को देख फैंस भर रहे आहें