Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का एक प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में एक टास्क होते हुए दिखाया गया. इसमें चाहत कहती हैं कि अविनाश को बर्तन धोने के लिए कहेंगे तो वो चाट-चाट कर धोएंगे. फिर अविनाश चाहत को बोलते हैं तुम गंवार हो. फिर चाहत उन्हें कहती हैं फिर लोग कहते हैं गंवार. ये सुनते ही सलमान खान गुस्से में आ जाते हैं.
सलमान खान ने लगाई फटकार
सलमान कहते हैं- ये गंवार क्या है. ये कैसी भाषा है. क्या बदतमीजी है. फिर अविनाश कहते हैं ये जो यहां पर हरकत कर रही है वो क्या पढ़े-लिखे लोग करते हैं? फिर सलमान कहते हैं- आप पढ़े लिखे हो? अविनाश कहते हैं- एक लेवल क्रॉस कर देते हैं तो सलमान टोकते हुए कहते हैं- आपने भी बहुत सारे लेवल क्रॉस किए हैं इस घर में.
कलर्स ने ये प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- सलमान ने दिया अविनाश को रियलिटी चेक.
बता दें कि अविनाश पांडे और चाहत ने साथ में एक शो किया था. दोनों के बीच में वहीं से अनबन की खबरें थीं. बिग बॉस में आने के बाद भी उनके बीच में लड़ाई-झगड़े ही देखने को मिल रहे हैं.
चाहत ने फेंका था अविनाश पर पानी
एक बार तो चाहत ने आधी रात में सोते हुए अविनाश पर पानी फेंक दिया था. इसके बाद अगले दिन अविनाश ने भी उन्हें खूब खरी खरी सुनाई थी. तभी से दोनों के बीच बातचीत ज्यादा नहीं दिखती है.
शो की बात करें तो कुछ समय पहले एलिस कौशिक घर से बाहर हुई हैं. शो में विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, ईशा सिंह जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. शो में करण वीर मेहरा और विवियन का स्ट्रॉन्ग होल्ड दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘मुझसे पूछिए ना…एक-एक डायलॉग याद है’, कपिल शर्मा ने किया Amitabh Bachchan का जिक्र, रेखा ने तुरंत किया रिएक्ट