-7 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

spot_img

अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में वरुण धवन, कहा -‘हादसे के लिए एक इंसान दोषी नहीं’


Varun Dhawan Supports Allu Arjun: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की गिरफ्तारी के बाद ना सिर्फ साउथ सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड में भी खलबली मच गई है. एक्टर के फैंस तो बवाल मचा ही रहे हैं, वहीं अब एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) भी अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आ गए हैं. उनका कहना है कि इसके लिए किसी भी एक इंसान को दोष नहीं दिया जा सकता.

वरुण धवन ने किया अल्लू अर्जुन को सपोर्ट

दरअसल वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ में बिजी चल रहे हैं. जो जल्द पर्दे पर दस्तक देगी. हाल ही में एक्टर इसके एक प्रमोशन इवेंट में पहुंचे. जहां उन्होंने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बात की. उन्होंने कहा कि, सेफ्टी या कोई भी चीज सिर्फ एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता. क्योंकि हमारे आसपास और भी बहुत से लोग होते हैं. जो हादसा हुआ वो बहुत ही दर्दनाक है, परिवार के साथ मेरी सांत्वनी है. लेकिन आप इसके लिए किसी एक इंसान को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं.

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि ये पूरा मामला 4 दिसंबर का है. जब हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी. उस दौरान थिएटर में अचानक भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 35 वर्षीय एक महिला की जान चली गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अब इस मामले में शिकायत दर्द होने के बाद शुक्रवार की सुबह अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है.

5 दिसंबर को रिलीज हुई थी पुष्पा 2

अल्लू अर्जन साउथ के सुपरस्टार एक्टर हैं. जो इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिनों में शानदार कलेक्शन कर लिया है.

इस फिल्म में नजर आएंगे वरुण धवन

बताते चलें कि वरुण धवन जल्दी ही फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में एक्टर का एक बार फिर एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. फैंस इसका ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी के बाद खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, एक्टर ने की FIR रद्द करने की अपील

 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles