Trending Video: रील बनाने के भूत और कीड़ा दोनों ही लोगों के सिर पर इस कदर सवार है कि वो न तो जगह देखते हैं और न ही माहौल देखते हैं, बस निकाला फोन और हो गए शुरू. लेकिन हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में तो महिला ने हद ही कर दी. महिला ने अपने मृत पति की अर्थी के सामने खड़े होकर रील बनाई. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने लोगों के बीच काफी नाराजगी और चर्चा का विषय बना दिया. एक महिला अपने पति की अर्थी के पास खड़ी होकर रील बनाते हुए देखी गई. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों ने इस घटना को लेकर अपनी नाराजगी जताई और इसे भारतीय संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ माना.
पति की अर्थी के सामने रील बनाती दिखी महिला
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हरे रंग की साड़ी पहने हाथ में कैमरा लिए रील बना रही है, लेकिन देखने वालों का सिर तब चकराया जब महिला के पीछे लोगों ने उसके पति की अर्थी को देखा. हैरानी की बात है कि महिला अपने पति की मौत पर भी रील बनाने से नहीं चूकी और उसे विधवा होने के बाद भी अपने लाइक्स और व्यूज की पड़ी रही. पति की मौत का दर्शकों के सामने तमाशा बनाते हुए महिला एक गाने पर लिप्सिंग करते हुए दिखाई दे रही है.
वीडियो स्क्रिप्टेड है?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता ने लोगों के व्यवहार में बदलाव लाया है. कई बार लोग वास्तविक दुनिया की भावनाओं को दरकिनार कर, वर्चुअल दुनिया में ‘लाइक्स’ और ‘फॉलोवर्स’ के लिए ऐसी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं. हालांकि कुछ यूजर्स इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं और कह रहे हैं कि महिला के साथ जो शख्स है वो मरने का नाटक कर रहा है.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
यमराज तुझे क्यों नहीं ले गए, बोले यूजर्स
वीडियो को NAINCY SHARMA नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लाख लोगों ने देखा है तो वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…वाह पति ने मरने की क्या एक्टिंग की है. एक और यूजर ने लिखा…यमराज तुझे क्यों नहीं ले गए बेशर्म औरत. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…अच्छा हुआ मर गया, ऐसा औरत के साथ रहने से तो मौत बेहतर है.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक