अमेरिका के टेक्सास में एक नेपाली कॉलेज छात्रा मुन पांडे की हत्या के मामले में भारतीय मूल के बॉबी सिंह शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. 51 वर्षीय शाह पर मुन पांडे की हत्या के आरोप में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि बॉबी ने नेपाली छात्रा के एक लूट के दौरान गोली मार दी थी, जिसका शव बीते सोमवार को बरामद किया गया था.
आरोप के मुताबिक, 24 अगस्त को ह्यूस्टन कम्युनिटी कॉलेज की नर्सिंग छात्रा मुन पांडे की लूटपाट की कोशिश के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पांडे का शव सोमवार को उनके अपार्टमेंट से बरामद किया गया था, और उनके शरीर पर गोलियों के कई निशान थे. कहा जा रहा है कि बंदूक से धमका कर बॉबी शाह अपार्टमेंट में घुसा था.
यह भी पढ़ें: Gay App से दोस्ती, फिर समलैंगिक संबंध…पैसों को लेकर हुआ विवाद तो हेड कांस्टेबल ने कर दी हत्या
सिक्योरिटी कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
गवाहों ने पुलिस को बताया कि नेपाली छात्रा मुन पांडे ने पहले से ही अपने दरवाजे पर एक सिक्योरिटी कैमरा लगा रखा था. उन्हें एक स्टॉकर पहले से ही परेशान कर रहा था. इस कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को हाथ लगी है, जिसमें बॉबी शाह को रात 8.40 बजे नेपाली स्टूडेंट के अपार्टमेंट में घुसते देखा गया था. उसे एक घंटे बाद पांडे का पर्स लेकर निकलते भी नोटिस किया गया.
नेपाली नर्सिंग स्टूडेंट मुन पांडे का शव उनकी हत्या के कुछ दिनों बाद किसी गुमनाम शख्स द्वारा पुलिस की दी गई जानकारी के बाद बरामद किया गया. उन्हें कई बार पेट में और एक बार सिर में गोली मारी गई थी.
यह भी पढ़ें: प्रेमी को फोन किया फिर महिला नर्स ने कर ली आत्महत्या… इस बात से थी नाराज
बॉबी शाह और मुन पांडे आपस में परिचित थे
अधिकारियों का मानना है कि बॉबी शाह ने पांडे को सुगर्डैडी डेटिंग वेबसाइट के माध्यम से निशाना बनाया हो सकता है. एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि वह 12 साल पहले इसी वेबसाइट के जरिए बॉबी शाह से मिली थी. सीसीटीवी फुटेज देखकर महिला ने बॉबी को पहचान भी लिया. मसलन, पुलिस का संदेह है कि मुन पांडे बॉबी शाह को पहले से जानती थी. हत्या के बाद शाह पांडे का फोन भी अपने साथ ले गया. इस मामले की जांच की जा रही है.