Bollywood Kissa: ‘सदी के महानायक’, ‘एंग्री यंग मैन’, ‘बॉलीवुड के शहंशाह’ और ‘बिग बी’ जैसे नामों से अपने करोड़ों फैंस के बीच पॉपुलर इंडियन सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन का जलवा आज तक जारी है. 81 साल की उम्र में भी बिग बी लगातार काम कर रहे हैं.
वे फिल्मी दुनिया में और अपने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भी एक्टिव हैं. बिग बी कई लोगों के लिए बड़ी इंस्पिरेशन हैं. देश के कई आर्टिस्ट उनकी मिमिक्री करके और उनके स्टाइल को अपनाकर अपना घर चलाते हैं. वहीं बॉलीवुड और टीवी के एक मशहूर एक्टर पर भी बिग बी को कॉपी करने के आरोप लगे थे. इसके बाद इस एक्टर का करियर बर्बादी की राह पर पहुंच गया था.
मुकेश खन्ना पर लगा था बिग बी को कॉपी करने का आरोप
मुकेश खन्ना एक समाय काफी पॉपुलर एक्टर रहे हैं. उन्होंने ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह और ‘शक्तिमान’ जैसे बेहतरीन टीवी शोज से बड़ी पहचान बनाई थी. वे कई फिल्मों में भी नजर आए. हालांकि एक बार उन पर अमिताभ बच्चन की नकल करने के आरोप लगे थे. ये खुलासा खुद मुकेश ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
बिग बी ने मुकेश के लिए कहे थे वो चार शब्द!
मुकेश खन्ना ने ‘ऑन द टॉक्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘एक बार अमिताभ बच्चन दोस्तों के साथ थिएटर में फिल्म देख रहे थे और ये उनका एक विज्ञापन स्क्रीन पर चलने लगा. अमिताभ ने इस एड फिल्म को देखकर कहा कि, ‘साला…कॉपी करता है.’
मुकेश खन्ना ने आगे कहा था कि, ‘ये बात किसी और ने उनको आकर बताई थी तो शायद ये भी हो सकता है कि उन्होंने ऐसा ना कहा हो..पर मैं थोड़ा सा अहमी हूं. सेल्फ रिस्पेक्ट वाली चीज थी. मैंने पूछा क्या तुम सच बोल रहे हो? उसने कहा हां.’
क्या बिग बी के कारण बर्बाद हुआ मुकेश का करियर?
एक्टर ने कहा कि, ‘बाद में यह बात मीडिया में इस तरह बाहर आई कि मुकेश खन्ना अमिताभ बच्चन को कॉपी करता है. जिसका असर मेरे फिल्मी करियर पर पड़ने लगा. एक के बाद एक 4 फिल्में उनकी फ्लॉप हो गईं और मेरा करियर नीचे की ओर गिरने लगा.’ हालांकि मुकेश ने बिग बी को कॉपी करने के मामले पर सफाई देते हुए कहा था कि, ‘वह किसी की कॉपी नहीं करते हैं. वह जैसे हैं वैसा ही काम करते हैं.’
यह भी पढ़ें: 9 साल का करियर और सिर्फ 1 हिट फिल्म, फिर भी करोड़ों में फीस वसूलता है ये एक्टर, जानें नेटवर्थ