भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी मैदान के अंदर तो है ही, साथ ही मैदान के बाहर भी है. दोनों ही टीमों की एशिया कप 2025 के दौरान दो बार टक्कर हुई. दोनों बार भारतीय टीम पाक को हराने में कामयाब रही.
सुपर-4 के तहत 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि दोनों टीमों के बीच अब कोई राइवलरी नहीं है. भारत कहीं आगे है. इसपर अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है.
21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अब वो भारत और पाकिस्तान की राइवलरी पर बात करना बंद कर दें. उनका कहना था कि जब एक टीम 10-0 या 10-1 से आगे हो, तो इस राइवलरी नहीं कह सकते. इसपर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जवाब दिया है.
बीते 23 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद वह प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. जहां उनसे सूर्यकुमार यादव के बयान को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में शाहीन ने कहा, “देखिए, उन्हें अपनी राय रखने का हक है. न तो वे फाइनल में पहुंचे हैं, न ही हम. फाइनल में अब आएंगे, तो देख लेंगे. हमारा काम एशिया कप जीतना है. हम इसी के लिए यहां हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे”.
ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती सीरीज, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो
यूएई में चल रहे टी20 विश्व कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की पहली बार ग्रुप स्टेज में टक्कर हुई थी. दुबई में खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेटों से जीत लिया. दूसरी बार इनका आमना-सामना सुपर-4 में हुआ था. इंडिया ने इस बार पाक टीम को 6 विकेटों से धूल चटा दी. टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें एक और बार भिड़ सकती है.
हालांकि इसके लिए भारत-पाकिस्तान दोनों को फाइनल में पहुंचना होगा. इन दोनों ने अब तक एक-एक मैच जीते हैं. भारत और पाकिस्तान अगर एक और मैच जीतती है, और उनका नेट रन रेट श्रीलंका और बांग्लादेश से बेहतर रहा, तो 28 सितंबर को खिताबी मुकाबले में ये टकरा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: INDA vs AUSA: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की हालत खराब, 420 रनों के जवाब में 194 पर हुई ऑलआउट
नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल और डीजल के…
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने दिग्विजय सिंह के आरएसएस की संगठन वाले…
रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.…
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर…
Vastu Tips for 2026: नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीदें और नई शुरुआत…
कहां गायब हैं प्रेरणा के अनुराग? जानिए लाइमलाइट से दूर कैसी है उनकी जिंदगी Source…