0.5 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

Buy now

spot_img

‘अबकी बार झारखंड में बीजेपी सरकार’, शिवराज सिंह चौहान ने समझाया सीटों का गणित


Shivraj Singh Chouhan: झारखंड विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं लेकिन राजनीतिक दल हर गुजरते दिन के साथ नए सियासी समीकरण पेश करने में जुटे हैं. इस कड़ी में रविवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे और सीटों का गणित समझाने लगे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने पहले तो कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) पर जमकर निशाना साधा फिर ये भी बताया कि झारखंड में बीजेपी की सरकार कैसे बनेगी. 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कांग्रेस (Congress) और JMM झूठ बोलने की मशीनें बन गई हैं, रोज झूठ बोलते हैं कि कम सीट लेकर भी हमने तीर मार लिया और झारखंड में भी ऐसा ही देखने को मिला. अगर हम लोकसभा के नतीजों को विधानसभा में बदल दें तो हम 81 में से 52 सीटों पर आ गए हैं.’ 

राहुल गांधी पर बरसे शिवराज

शिवराज सिंह ने लोकसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता के लिए झारखंड प्रदेश के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में हमने शानदार सफलता प्राप्त की है लेकिन कांग्रेस और JMM कभी ‘अग्निवीर योजना’ पर झूठ बोलते हैं तो कभी MSP पर. ये लोग हिंदुओं को हिंसक बताते हैं, राहुल बाबा हिंदुत्व की पहचान तुम क्या जानोगे.’

बीजेपी की टेंशन की वजह क्या है?

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में बीजेपी ने एक इंटरनल सर्वे कराया जिसने पार्टी आलाकमान की चिंता बढ़ा दी है. इंटरनल सर्वे की रिपोर्ट में अगर अभी राज्य में विधानसभा चुनाव हों तो बीजेपी को महज 15 से 20 सीटें ही मिलेंगी. यही कारण है कि बीजेपी झारखंड में सरकार बनाने का कोई भी मौका चूकने के मूड में नहीं दिख रही और हरसंभव कोशिश कर रही है.

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद ही जहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को विधानसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया तो वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को सह प्रभारी की कमान सौंपी. रविवार को शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात की तो वहीं हिमंत 16 जुलाई को झारखंड जाएंगे. 20 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी झारखंड पहुंच सकते हैं. 

ये भी देखें: Bypolls Result: ’13 में से 11 पर हार मिली है, एक सीट पर तो इन्होंने…’, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का BJP पर बड़ा हमला



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles