Farah Khan Is Strict With Her Children: फराह खान बॉलीवुड की एक फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर हैं. उन्होंने ओम शांति ओम जैसी कई शानदार फिल्में बनाई हैं. फिलहाल फराह खान टीवी पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो को होस्ट करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं पर्सनल फ्रंट की बात करें तो फराह खान ने फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर से शादी की है, और इस जोड़ी के तीन बच्चे, जार, दिवा और अन्या हैं. फराह खान अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखना पसंद करती हैं. वहीं हाल ही में अपनी पेरेंटिंग स्टाइल के बारे में खुलकर बात की.
अपने 17 साल के तीन बच्चों के लिए स्ट्रिक्ट मॉम हैं फराह खान
फराह खान ने 2024 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. तब से वह फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में, फराह खान ने बिग बॉस सीज़न 14 की विनर, रूबीना दिलैक के साथ बातचीत की. रूबीना ने 2023 में जुड़वां बेटियों एधा और जीवा का वेलकम किया था. वहीं 17 साल के तीन बच्चों की मां, फराह खान ने इस दौरान खुलासा किया कि उनके बच्चे 2026 में कॉलेज जाएंगे. लेकिन, टीनएज क्रॉस करने के बावजूद, वे अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करने या पार्टियों में जाने के बजाय अपने माता-पिता के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं.
फराह ने कहा, “ मेरे बच्चे 13 तारीख को 17 साल के हो गए हैं. लेकिन वे बड़े नहीं हुए हैं और अभी भी स्टूडियस हैं. हाल ही में उनका बर्थडे था, और वे हमारे साथ फैमिली डिनर चाहते थे. वे किसी क्लब और पार्टी में नहीं जाना चाहते थे.”
बेटियों पर पूरी नजर रखती हैं फराह खान
ओम शांति ओम फिल्म निर्माता ने खुलासा किया कि उनके बच्चे एडल्स होने की कगार पर हैं लेकिन वे कभी किसी क्लब में नहीं गए और न ही उनकी बेटियों ने अब तक मेकअप किया है. फराह ने स्वीकार किया कि वह एक सख्त मां हैं और अपनी बेटियों पर नजर रखना पसंद करती हैं. फराह ने कहा, “मेरी बेटियाँ कभी किसी क्लब में नहीं गईं. अब तक, उन्होंने मेकअप का इस्तेमाल नहीं किया है या अपनी थ्रेंडिंग भी नहीं करवाई है. मैं एक स्ट्रिक्ट मां हूँ क्योंकि वे मेरी निगरानी के बिना जहां चाहें वहां नहीं जा सकती हैं. हर शाम, हम गपशप करते हैं, जिससे मुझे पता चलता है कि उनकी लाइफ में क्या हो रहा है. मैं भी एक अच्छी, मज़ेदार मां भी हूं.”
बेटियों की तुलना में अपने बेटे संग ज्यादा स्ट्रिक्ट हैं फराह खान
रुबिना ने फराह से पूछा था कि क्या उन्होंने अपने बेटे और बेटियों की परवरिश अलग तरीके से की है. इसके जवाब में, छैया छैया कोरियोग्राफर ने कबूल किया कि वह अपने बेटे के साथ ज्यादा सख्त हैं क्योंकि उसे यह जानना होगा कि महिलाओं का सम्मान कैसे करना है. साथ ही उन्होंने अपने बेटे को सलाह दी गई है कि जब उनके दोस्त किसी खास तरह की बातें करें तो वह उसमें शामिल न हों.’
ये भी पढ़ें:-क्रिकेटर सिराज संग डेटिंग रूमर्स पर माहिरा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मैं कभी भी चीजें क्लियर नहीं’
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ…
देश, दुनिया, राज्य, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ? पल-पल की बड़ी…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom Libra Finance Horoscope 2026:…
इमरान खान अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी पटेल' के साथ बॉलीवुड में कमबैक करने के…
कभी सिगरेट को सबसे बड़ा साइलेंट किलर माना जाता था, लेकिन अब डॉक्टर एक नई…
Tiger Eye Stone: रत्न शास्त्र में टाइगर आई स्टोन को खास महत्व दिया गया है.…