-3.8 C
New York
Thursday, December 26, 2024

Buy now

spot_img

अनुराग कश्यप को ‘एनिमल’ को सपोर्ट करना पड़ा था भारी! बेटी और दोस्तों ने सुनाई थी खरी-खोटी


Anurag Kashyap On Animal: संदीप रेड्डी वांगा की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. आम दर्शकों से लेकर कुछ दिग्गज हस्तियों तक ने इसका विरोध किया था. वहीं फिल्म मेकर अनुराग कश्यप फिल्म के सपोर्ट में उतरे थे. ऐसे में हाल ही में अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है कि ‘एनिमल’ को सपोर्ट करने पर उनकी बेटी आलिया कश्यप उनके खिलाफ हो गई थीं.

जेनिस सिकेरा को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा- ‘मेरी बेटी ने मुझे बुलाया. वो ‘एनिमल’ से नफरत करती थी. मेरी पोस्ट (संदीप के साथ तस्वीर) पर, मेरे दोस्तों ने मुझे बुलाया. वे सभी घर आए और मुझसे 10,000 सवाल पूछे और मैंने कहा, तुम बाकी सब तो छोड़ो करो पिक्चर का नाम क्या है? इसे ‘ह्यूमन’ नहीं कहा जाता है. फिल्म मुश्किल क्यों हो गई?’ 

फेमिनिस्ट बताने वालों में 50 प्रतिशत दिखावटी- अनुराग
अनुराग ने आगे कहा- ‘मैं इस इंडस्ट्री और इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोगों को जानता हूं जिन्हें बाहर से देखने पर आप सही समझेंगे. लेकिन वे नहीं हैं, वे दिखावा कर रहे हैं. बहुत सारे लोग जो खुद को फेमिनिस्ट कहते हैं, उनमें से 50% दिखावटी होते हैं. मैं बहुत से लोगों को जानता हूं, जिन्होंने कहानियां लिखी हैं, टूटी-फूटी कहानियां, वे बहुत मुश्किल हैं, मेरे पास उनके मैसेज हैं जो बहुत मुश्किल हैं.’

‘मुझ पर खुद अटैक हुआ है’
फिल्म मेकर कहते हैं- ‘मैं एक जटिल लेकिन ईमानदार शख्स से निपटना पसंद करूंगा. वे जो भी हैं आपको अपने बारे में दोबारा अंदाजा लगाने की जरूरत नहीं है. लोग इस तरह के लोगों पर अटैक करना पसंद करते हैं. मुझ पर खुद अटैक हुआ है.’ 


अनुराग ने शेयर की थीं संदीप रेड्डी वांगा संग तस्वीरें
बता दें कि फिल्म ‘एनिमल’ का सपोर्ट करते हुए अनुराग कश्यप ने संदीप रेड्डी वांगा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इसके साथ एक लंबा कैप्शन लिखते हुए उन्होंने बताया था कि उन्होंने 40 दिन में दो बार ‘एनिमल’ देख ली और ये हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी गेम चेंजर साबित होगी.

ये भी पढ़ें: Ishq Vishq Rebound Screening: शिमरी ड्रेस में गजब की दिखीं पश्मीना रोशन, रेड आउटफिट में जचीं पलक तिवारी! देखें की तस्वीरें





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles