Anupamaa: अनुपमा टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस शो में रुपाली गांगुली लीड रोल प्ले कर रही हैं. बीते दिनों शो के सेट से एक दुखद खबर आई थी. शो के सेट पर एक लाइटमैन की डेथ हो गई थी. अब ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) ने क्रू मेंबर के लिए न्याय की अपील की है, जिसकी डेथ हुई.
एसोसिएशन के फाउंडर और प्रेसिडेंट सुरेश गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस केस में मदद के लिए संपर्क किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को लेटर लिखा है, जिसकी कॉपी X पर पोस्ट की है.
लेटर में दावा किया गया कि हादसा 14 नवंबर को रात 9.30 को सेट पर खराब रखरखाव वाले उपकरणों के कारण से हुआ था. इसी की वजह से बिजली का झटका लगा था. इस घटना के बाद भी शूटिंग आधी रात तक चलती रही और अगले दिन फिर रुटीन टाइम पर शुरू हुई.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं. मेकर्स मृतक की पहचान उजागर करने के लिए तैयार नहीं हैं.
Shocking Negligence Exposed!
The Tragic Death of a 32-year-old Worker on the Shooting Set of Anupamaa Serial due to Electrocution isn’t an Accident—it’s Institutionalized Murder caused by Greed and Negligence of Producers, the Poduction House, and the Channel |
Despite the… pic.twitter.com/pMiVNMRstv
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAofficial) November 18, 2024
अनुपमा की शूटिंग होगी निलंबित?
सुरेश गुप्ता ने जूम टीवी से बात की और कहा कि प्रोडक्शन हाउस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है और गलत खबरें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ प्रोडेक्शन हाउस और चैनल थोड़ा सा पैसा बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा के उपाय नहीं करते हैं. AICWA का दावा है कि ये कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि मेकर्स की लापरवाही के कारण एक इंस्टिट्यूशनल मर्डर था. उन्होंने मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की भी मांग की है. इसके अलावा उन्होंने पूरी जांच पूरी होने तक अनुपमा और दूसरे एसोसिएट प्रोडेक्शन के सेट पर शूटिंग को निलंबित करने की भी मांग की है.