Fire on Anupama Set: टीवी सीरियल अनुपमा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, मुंबई में सीरियल अनुपमा के सेट पर एक बड़ा हादसा हुआ है. एक आग के चलते सेट पर अफरातफरी मच गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड कि गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद ही सेट पर शूटिंग होने वाली थी. जब सेट पर आग लगी तब कई कर्मचारी और क्रू मेंबर्स वहां पर मौजूद थे. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
आग पर फिलहाल काबू पाया गाया. बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी.
कब लगी आग?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनुपमा की शूटिंग सोमवार सुबह होने वाली थी उसी से पहले आग लगी. घटना सुबह 5 बजे के करीब की बताई जा रही है. हादसे के वक्त कई लोग सेट पर मौजूद थे. हादसा मुंबई के फिल्म सिटी में हुआ है. आग की ऊंची ऊंची लपटें देखने को मिल रही है. आग इतनी ज्यादा थी कि हर तरफ धुंआ-धुंआ हो गया है.
अनुपमा के सेट पर आग लगने से फैंस टेंशन में हैं. मामले को लेकर AICWA ने जांच की मांग की है.
बता दें कि अनुपमा को राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. इस शो में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. वो शो में अनुपमा के रोल में हैं. ये शो टीवी का सबसे बड़ा शो है. शो टीआरपी में नंबर वन पर रहता है. शो जब से शुरू हुआ है तब से फैंस का फेवरेट बना है. अब शो में नई जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है. हालांकि, रुपाली अभी भी शो में लीड रोल में हैं. हाल ही के शो के प्लॉट की बात करें तो शो में अनुपमा का मुंबई में स्ट्रगल दिखाया जा रहा है.
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ…
देश, दुनिया, राज्य, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ? पल-पल की बड़ी…
Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom Libra Finance Horoscope 2026:…
इमरान खान अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी पटेल' के साथ बॉलीवुड में कमबैक करने के…
कभी सिगरेट को सबसे बड़ा साइलेंट किलर माना जाता था, लेकिन अब डॉक्टर एक नई…
Tiger Eye Stone: रत्न शास्त्र में टाइगर आई स्टोन को खास महत्व दिया गया है.…