0.3 C
New York
Saturday, January 11, 2025

Buy now

spot_img

अनुपमा के सेट पर टॉक्सिक था माहौल? शो छोड़ने के बाद सुधांशू पांडे ने कह दी ऐसी-ऐसी बातें


Anupamaa News: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा टीआरपी में टॉप पर रहता है. शो की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है. हालांकि, शो में वनराज का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुधांशू पांडे ने शो छोड़ दिया है. इसी वजह से शो के फैंस थोड़े अपसेट हैं. सुधांशू ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके अनुपमा छोड़ने की अनाउंसमेंट की थी. शो में अभी तक नए वनराज की एंट्री नहीं हुई है. 

सुधांशू के शो छोड़ने के बाद ये खबरें थीं कि उनका प्रोड्यूसर राजन शाही संग कुछ मनमुटाव था इसीलिए उन्होंने शो छोड़ दिया था. ये भी कहा गया कि रुपाली गांगुली की वजह से सुधांशू ने शो छोड़ दिया. हालांकि, सुधांशू ने सभी अफवाहों को झूठा बताया.


कैसा था अनुपमा के सेट पर माहौल?

अब सुधांशू ने अनुपमा के सेट पर माहौल को लेकर बात की है. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि ऐसी अफवाहें हैं कि अनुपमा के सेट पर टॉक्सिक माहौल है. इससे पहले पारस कलनावत ने जब शो छोड़ा था तो उन्होंने कहा था कि सेट पर माहौल टॉक्सिक है.

इस पर सुधांशू ने कहा- माहौल उनके लिए टॉक्सिक होता है जो उसे टॉक्सिक होने देते हैं. मैंने हमेशा अपना एक दायरा बनाके रखा. मैं उस दायरे के अंदर ही रहता था और न किसी को अंदर आने देता था. जिन लोगों के साथ मेरी बनती थी, मेरी केमिस्ट्री थी, वो लोग हमेशा मेरे आसपास ही रहते थे. तो मुझे कभी ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि कितनी टॉक्सिसिटी है. मैं अपने दायरे में खुश था. और मैंने कभी उस चीज पर फोकस नहीं किया और न ऐसा कुछ ढूंढ़ने की कोशिश की कहां क्या है. मैं अपनी पाखी, डिंपी, तोषू, बा, बापूजी इन लोगों के साथ खुश रहता था. 

ये भी पढ़ें- ‘पढ़ाई करो, फ्यूचर में क्या करोगे?’ जब पिता की बात सुन अक्षय कुमार ने बचपन में ही कह दिया था ‘हीरो बनूंगा’, फिर ऐसे बने सुपरस्टार





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles