Viral News: सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाना बेहद जरूरी है, क्योंकि ये एक्सीडेंट होने पर जान जाने के जोखिम को कम करता है और आपका बचाव करता है. देश में बगैर हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाना गैरकानूनी है और इस पर आर्थिक दंड लगाए जाने का नियम है. लेकिन जरा सोचिए, आप पैदल चल रहे हों, और पुलिस जबरन आपको पकड़कर आपका हेलमेट ना पहनने का चालान काट दे तो कैसा हो?
आप कहेंगे, ऐसा कैसे हो सकता है, भला पैदल चलने पर हेलमेट कोई क्यों ही लगाएगा. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है, जहां मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक शख्स को पैदल चलते हुए हेलमेट ना पहनने पर उसका चालान काट दिया गया है.
पैदल चलते शख्स का पुलिस ने काटा चालान
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक शख्स पर पैदल चलते वक्त हेलमेट न पहनने की वजह से 300 रुपये का जुर्माना लगाया गया. बाद में उस शख्स ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से संपर्क कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. घटना पन्ना जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर अजयगढ़ थाना क्षेत्र में हुई. सुशील कुमार शुक्ला नाम के व्यक्ति के अनुसार, वह अपनी बेटी के जन्मदिन पर मेहमानों को आमंत्रित करने जा रहा था, तभी उसे पुलिस की गाड़ी ने रोक लिया.
बेटी के बर्थडे का निमंत्रण देने पैदल जा रहा था शख्स
शुक्ला ने दावा किया कि उन्हें जबरन पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया और अजयगढ़ पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें कुछ वक्त के लिए हिरासत में रखा गया. जब उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी के जन्मदिन के जश्न के लिए घर लौटना है, तो अधिकारियों ने कथित तौर पर पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर लिख लिया और बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए उन पर जुर्माना लगा दिया. घटना से परेशान शुक्ला ने पन्ना जाकर एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच और उचित कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा
यूजर्स ने पुलिस प्रशासन की जमकर की खिंचाई
शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी ने मीडिया से कहा कि मामले की समीक्षा की जा रही है और अजयगढ़ के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) राजीव सिंह भदौरिया को जांच सौंपी गई है. एसपी ने कहा कि शुरुआती जानकारी अधूरी लग रही है और आश्वासन दिया कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ, यूजर्स ने पुलिस के इस रवैये को लेकर प्रशासन की क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा…पुलिस का हाथ केवल कमजोरों पर चलता है.
एक और यूजर ने लिखा…ऐसे लोगों को पुलिस की नौकरी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…देश में लूट मची लूट, खुली लूट. महंगाई और भुखमरी से लोग इतने परेशान हैं कि राह चलते लोगों से पैसा छीन रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान