Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: साल 2024 की दिवाली शानदार रही है. सिनेमाघरों पर खूब धमाल देखने को मिला है. दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं और दोनों ही कलेक्शन के मामले में एक-दूसरे को भयानक टक्कर दे रही हैं. रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 दोनों ही फिल्में अपने अंदाज में लोगों का दिल जीत रही हैं. 1 नवंबर को रिलीज हुई ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही हैं. सोमवार को भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों के कलेक्शन में गिरावट आई है मगर फिर भी एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं. सोमवार का कलेक्शन सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं कि किस फिल्म ने बाजी मारी है.
भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन के मामले में अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म के रिव्यू काफी अच्छे हैं और इसकी हर जगह तारीफ भी हो रही हैं. वर्ड ऑफ माउथ का भूल भुलैया 3 के कलेक्शन पर काफी असर पड़ा है. जो ये फिल्म देख रहा है वो इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है.
मंडे टेस्ट में पास हुईं फिल्में
सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मंडे को फिल्म ने 17.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो संडे की तुलना में काफी कम हो गया है. वहीं भूल भुलैया 3 की बात करें तो ये बिल्कुल भी पीछे नहीं रही है. कार्तिक की फिल्म ने भी मंड के 17.50 करोड़ की कमाई की है. जिसके बाद भूल भुलैया 3 का टोटल कलेक्शन 123.50 और सिंघम अगेन का 139.25 करोड़ हो गया है. दोनों के कलेक्शन में अब ज्यादा फर्क नहीं बचा है. कार्तिक अगर ऐसे ही टिके रहे तो इस फर्क को पूरा करने में उन्हें ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.
सिंघम अगेन की बात करें तो फिल्म अपना दबदबा कुछ भूल भुलैया 3 पर बना नहीं पाई है. भूल भुलैया 3 खूब अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. हर कोई इनसे खूब इंप्रेस हो रहा है.
ये भी पढ़ें: जाह्नवी, सारा और अनन्या की तरह कपड़े नहीं पहन सकती हैं नोरा फतेही, खुद बताई वजह
नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल और डीजल के…
कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने दिग्विजय सिंह के आरएसएस की संगठन वाले…
रणवीर सिंह की स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.…
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर…
Vastu Tips for 2026: नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीदें और नई शुरुआत…
कहां गायब हैं प्रेरणा के अनुराग? जानिए लाइमलाइट से दूर कैसी है उनकी जिंदगी Source…