जुलाई और अगस्त का महीना फिल्म लवर्स के लिए बेहद ही खास होने वाला है. इन दो महीनों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पहले नंबर पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली है, जो 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म में फैंस को आमिर खान का कैमियो भी देखने को मिलने वाला है.

दूसरे नंबर पर अहान पांडे की फिल्म सैयारा है. यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. ये फिल्म यंग जनरेशन्स को पसंद आ सकती है.

तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 है, जो कुली के साथ ही 14 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे, तो ये बात तो जाहिर है कि इस फिल्म में जबरदस्त धमाका देखने को मिलेगा.

वहीं, चौथे नंबर पर विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम 31 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रही है.

पांचवे नंबर पर है, हरि हर वीरा मल्लू, जो एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म 24 जुलाई 2025 को रिलीज होगी. इस फिल्म का बजट काफी बड़ा है, इसलिए फैंस को इससे काफी उम्मीदें भी हैं.

14 अगस्त 2025 को रजनीकांत की कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 एक साथ रिलीज होंगी. जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा. अब देखना ये होगा कि किस फिल्म का जादू ज्यादा चलता है.
Published at : 11 Jul 2025 10:15 PM (IST)