Year Ender 2024: साल 2024 का अंतिम महीना चल रहा है और नया साल दस्तक देने को तैयार है. ये साल कई मीठी-कड़वी यादों से भरा रहा. इस साल कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया तो कई सितारों के घर किलकारी गूंजी.
इस साल माता-पिता बने कलाकारों ने अपनों बच्चों का नाम भी एकदम अलग हटकर रखा, जो कि सोशल मीडिया पर छाया रहा और सुर्खियों में बना रहा. लिस्ट में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की बेटी ‘दुआ’ से लेकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे ‘अकाय’ का नाम भी शामिल है.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के लिए ये साल शानदार रहा. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इसी साल (8 सितंबर 2024) माता-पिता बने. जोड़े ने अपनी लाडली का नाम ‘दुआ’ रखा है. बेटी के जन्म और नाम की घोषणा कपल ने सोशल मीडिया पर की थी. अभिनेत्री ने ‘दुआ’ नाम का अर्थ बताया था कि “दुआ का अर्थ प्रार्थना है क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है.
दीपिका की बेटी के नाम पर छिड़ी थी बहस!
हालांकि, दीपिका के बेटी का नाम बताते ही सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम नाम की बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें बेटी का नाम ‘दुआ’ की जगह ‘प्रार्थना’ रखने की सलाह दी गई.
अमाला पॉल- जगत देसाई भी इसी साल पेरेंट्स बने (11 जून 2024) हैं. उन्होंने अपने बच्चे का नाम इलई रखा, जो कि तमिल भाषा का शब्द है और कार्तिक देव का नाम है. इलई अलग हटकर नाम है. सोशल मीडिया पर इस नाम की भी काफी चर्चा हुई और अमाला के प्रशंसकों ने इसे खूबसूरत नाम बताया.
वरुण धवन और नताशा दलाल की बेटी का नाम भी खास
इसी साल (3 जून 2024) पेरेंट्स बने वरुण धवन और नताशा दलाल ने अपनी बेटी का नाम ‘लारा’ रखा है. ‘लारा’ लैटिन, ग्रीक और रूसी शब्द है. नाम का अर्थ ‘सुन्दर’ और ‘उज्जवल’ है. हालांकि, अलग-अलग संस्कृतियों में इसके अलग मतलब हैं. प्राचीन मिस्र की पौराणिक कथाओं में ‘लारा’ का मतलब सूर्य की किरण है. वहीं, रोमन में ‘लारा’ एक अप्सरा और देवताओं की दूत थी. ग्रीक में इसका अर्थ ‘देवताओं का दूत’ है.
संस्कृत नाम रखा इस कपल ने
इसी साल (10 मई 2024) माता-पिता बने यामी गौतम-आदित्य धर ने भी अपने लाडले का नाम एकदम यूनिक रखा. जोड़े ने अपने नन्हें राजकुमार का नाम ‘वेदाविद’ रखा. संस्कृत शब्द वेदाविद का हिंदी में अर्थ वेद को जानने वाला होता है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वेदाविद क्यों रखा? उन्होंने बताया, ” हमारे बेटे का जन्म पवित्र अक्षय तृतीया के दिन हुआ है इसलिए हमने उसका यह नाम रखा.”
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (15 फरवरी 2024) के भी घर भी इस साल किलकारी गूंजी. अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया और अपने बेटे का नाम ‘अकाय’ रखा. अकाय का अर्थ है जिसकी कोई काया या शरीर न हो. जो देह रहित हो या जिसने शरीर धारण न किया हो. ऐसे में सोशल मीडिया पर ‘अकाय’ नाम भी सुर्खियों में छाया रहा .